नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी 3 अक्टूबर को चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ और तेलंगाना का दौरा करेंगे। इस दौरान वह कई हजार करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने 2 अक्टूबर को एक बयान में यह जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री मंगलवार सुबह 11 बजे छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुंचेंगे और यहां 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की अनेक विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसमें बस्तर जिले स्थित एनएमडीसी स्टील लिमिटेड के इस्पात संयंत्र का लोकार्पण भी शामिल है। इस संयंत्र को तैयार होने में 23,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत लगी है।
पीएमओ ने कहा कि एनएमडीसी स्टील लिमिटेड का इस्पात संयंत्र हजारों लोगों को रोजगार के अवसर देगा और इलाके के सामाजिक-आर्थिक विकास में तेजी के साथ यह संयंत्र बस्तर को दुनिया के इस्पात मानचित्र में दर्ज करेगा। वहीं कार्यक्रम के दौरान पीएम कुछ रेल परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।
पीएम मोदी बोरीडांड-सूरजपुर रेल लाइन को दो-तरफा परियोजना की तैयारी और अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जगदलपुर स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा पीएम तारोकी-रायपुर डेमू रेल सेवा को भी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पीएमओ ने कहा कि इन रेल परियोजनाओं से राज्य के जनजातीय क्षेत्रों में संयोजकता में सुधार होगा।
इसके बाद प्रधानमंत्री तेलंगाना के निजामाबाद पहुंचेंगे, जहां वे बिजली, रेल एवं स्वास्थ्य जैसे महत्त्वपूर्ण सेक्टरों की लगभग 8 हजार करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनटीपीसी की तेलंगाना सुपर थर्मल पॉवर परियोजना के 800 मेगावॉट संयंत्र के पहले चरण का लोकार्पण करेंगे। पीएमओ ने कहा कि इसके मध्याम से तेलंगाना को सस्ती बिजली मिलेगी।
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह युवा इसलिए मारा गया क्योंकि वह दलित था…
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…