Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Assembly Elections: आज पीएम मोदी का छत्तीसगढ़, तेलंगाना दौरा, चुनावी राज्यों को देंगे कई हजार करोड़ की सौगात

Assembly Elections: आज पीएम मोदी का छत्तीसगढ़, तेलंगाना दौरा, चुनावी राज्यों को देंगे कई हजार करोड़ की सौगात

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी 3 अक्टूबर को चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ और तेलंगाना का दौरा करेंगे। इस दौरान वह कई हजार करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने 2 अक्टूबर को एक बयान में यह जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री मंगलवार सुबह 11 बजे छत्तीसगढ़ के […]

Advertisement
Telengana election:तेलंगाना में गरजे पीएम मोदी, कई परियोजनाओं की रखी
  • October 3, 2023 8:42 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी 3 अक्टूबर को चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ और तेलंगाना का दौरा करेंगे। इस दौरान वह कई हजार करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने 2 अक्टूबर को एक बयान में यह जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री मंगलवार सुबह 11 बजे छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुंचेंगे और यहां 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की अनेक विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसमें बस्तर जिले स्थित एनएमडीसी स्टील लिमिटेड के इस्पात संयंत्र का लोकार्पण भी शामिल है। इस संयंत्र को तैयार होने में 23,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत लगी है।

पीएमओ ने क्या कहा?

पीएमओ ने कहा कि एनएमडीसी स्टील लिमिटेड का इस्पात संयंत्र हजारों लोगों को रोजगार के अवसर देगा और इलाके के सामाजिक-आर्थिक विकास में तेजी के साथ यह संयंत्र बस्तर को दुनिया के इस्पात मानचित्र में दर्ज करेगा। वहीं कार्यक्रम के दौरान पीएम कुछ रेल परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।

तारोकी-रायपुर डेमू रेल सेवा को दिखाएंगे हरी झंडी

पीएम मोदी बोरीडांड-सूरजपुर रेल लाइन को दो-तरफा परियोजना की तैयारी और अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जगदलपुर स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा पीएम तारोकी-रायपुर डेमू रेल सेवा को भी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पीएमओ ने कहा कि इन रेल परियोजनाओं से राज्य के जनजातीय क्षेत्रों में संयोजकता में सुधार होगा।

800 मेगावॉट संयंत्र के पहले चरण का करेंगे लोकार्पण

इसके बाद प्रधानमंत्री तेलंगाना के निजामाबाद पहुंचेंगे, जहां वे बिजली, रेल एवं स्वास्थ्य जैसे महत्त्वपूर्ण सेक्टरों की लगभग 8 हजार करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनटीपीसी की तेलंगाना सुपर थर्मल पॉवर परियोजना के 800 मेगावॉट संयंत्र के पहले चरण का लोकार्पण करेंगे। पीएमओ ने कहा कि इसके मध्याम से तेलंगाना को सस्ती बिजली मिलेगी।

Advertisement