नई दिल्ली: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने केंद्र सरकार, पीएम मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला। वहीं महुआ मोइत्रा के संबोधन के दौरान भी सत्ता पक्ष के सांसद बीच में आ गए और आसन को नामित करने की चेतावनी देनी पड़ी। महुआ का भाषण खत्म होने बाद भी सत्ता पक्ष के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया।
सत्ता पक्ष के सदस्यों ने महुआ के खिलाफ ये कहते हुए मोर्चा खोला कि एक महिला सदस्य होकर वो इस तरह की बात कैसे कह सकती है। सत्ता पक्ष के सदस्यों ने महुआ का संबोधन समाप्त होने के बाद जमकर हंगामा किया । सत्ता पक्ष के सदस्य ने महुआ से अपने बयान के लिए माफी मांगने के लिए कहा।
लेकिन महुआ मोइत्रा ने माफी मांगने से मना कर दिया। वहीं आसन की तरफ से हर बार सत्ता पक्ष के सदस्यों को ये समझाने की कोशिश की गई कि वे शांत रहें। इसके अलावा भरोसा दिलाया गया कि स्पीकर के संज्ञान में दिए जाने के साथ ही उचित कार्रवाई के लिए संसदीय कार्य मंत्री को भी कहा जाएगा।
अंत में आसन की ओर से संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी को इसे लेकर उचित कार्रवाई के लिए निर्देश दिया गया। संसदीय कार्य मंत्री ने महुआ मोइत्रा की ओर से कही गई बात को आपत्तिजनक बताया। साथ ही उन्होंने कहा- उन्हें माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने ये भी कहा – अगर वो माफी नहीं मांगती हैं तो इससे उनकी पार्टी की संस्कृति का पता चलेगा।
इसे लेकर संसदीय कार्य मंत्री ने टीएमसी संसदीय दल के नेता से बात करने की भी बात कही। इसके बाद सत्ता पक्ष के सदस्य शांत हुए और लोकसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हुई। इससे पहले महुआ मोइत्रा ने केंद्र सरकार को देश के लोगों को टोपी पहनाने वाली सरकार बताया था। साथ ही उन्होंने राहुल गांधी को लेकर बीजेपी की ओर से किए गए हमलों को लेकर भी नाराजगी जाहिर की थी।
महुआ मोइत्रा ने सत्ताधारी गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा – हमने पेगासस, बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री या राफेल डील को लेकर कुछ नहीं किया। उनके इतना कहते ही सत्तापक्ष के सांसदों ने विरोध में हंगामा करना शुरू कर दिया। महुआ मोइत्रा ने पीएम, वित्त मंत्री और गृह मंत्री को भी घेरा। उन्होंने अडानी को मिस्टर ए कहकर संबोधित किया।
जब सत्ता पक्ष के सदस्य बीच में आए तो विपक्षी सदस्य भी अपनी जगह पर खड़े हो गए और उनसे अपनी सीट पर जाने के लिए कहने लगे। महुआ मोइत्रा ने कहा कि मुझे अतिरिक्त समय दिया जाना चाहिए। आसन की ओर से इसके बाद सत्ता पक्ष के सदस्यों को ये चेतावनी दी कि अगर वो ऐसा ही करते रहे तो उन्हें नामित कर दिया जाएगा।
महुआ मोइत्रा ने इसके बाद कहा कि भारत का प्राइड किसी एक बिजनेस मैन से नहीं बल्कि देश के संवैधानिक स्ट्रक्चर से जुड़ा है। महुआ मोइत्रा ने देश की एजेंसियों पर सवाल उठाए और सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि मैंने 2019 में भी इसे लेकर सवाल उठाए थे।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बयान जारी कर कहा संयुक्त राज्य अमेरिका भारत के…
हाल ही में ट्विंकल खन्ना ने रूढ़िवादी सोच के बारे में बात की. उन्होंने बताया…
दो बार प्रधानमंत्री रह चुके व प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन के बाद…
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय ध्वज…
दो बार प्रधानमंत्री रह चुके व प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन के बाद…
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार (26 दिसंबर) को 92 वर्ष की…