नई दिल्ली: टीएमसी (TMC) के नेता मुकुल रॉय ने फिर से बीजेपी में जाने का ऐलान किया है। मुकुल रॉय ने दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वह यहां गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। साथ ही उन्होंने अपने बेटे के उस बयान को भी गलत बताया कि उनका पता नहीं चल रहा। मुकुल रॉय ने कहा, मैं अपनी इच्छा से दिल्ली आया हूं। बीजेपी ने यहां मेरे लिए सारी व्यवस्था की है। इस बीच मुकुल रॉय ने बताया कि मैं अब भी बीजेपी विधायक हूं और पार्टी के साथ ही रहना चाहता हूं।
दरअसल मुकुल रॉय का फिर से भाजपा में शामिल होने का फैसला तृणमूल कांग्रेस और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। पिछले विधानसभा चुनाव से पहले मुकुल रॉय बंगाल में बीजेपी के बड़े नेताओं में थे और विधायक भी बने थे। लेकिन पार्टी के सत्ता में न आने के बाद वह टीएमसी में शामिल हो गए थे।
सोमवार (17 अप्रैल) को मुकुल रॉय के बेटे सुभ्रांशु ने उनके लापता होने बात कही थी। सुभ्रांशु ने कहा था कि मुकुल रॉय रात की उड़ान से दिल्ली जाने वाले थे, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल रहा है। साथ ही सुभ्रांशु ने अपने पिता की मानसिक हालत ठीक न होने की भी बात कही थी और बीजेपी पर आरोप लगाया था कि वह उनके बीमार पिता रॉय को लेकर गंदी राजनीति कर रही है। इतना ही नहीं सुभ्रांशु ने दावा किया कि मुकुल रॉय की पिछले महीने ब्रेन सर्जरी हुई है और वह अपने परिवार के सदस्यों और करीबी लोगों को पहचान नहीं पा रहे थे।
वहीं दूसरी तरफ इस बारे में मुकुल रॉय ने कहा, मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं। अभी तक मैं पूरी तरह से राजनीति नहीं कर सका लेकिन अब मैं शारीरिक तौर पर बिल्कुल स्वस्थ हूं और राजनीति करूंगा। साथ ही रॉय ने अपने बेटे को भी परिवार की खातिर बीजेपी पार्टी में शामिल होने के लिए कहा।
Ateeq-Ashraf Murder: सुनियोजित तरीके से हुई है अतीक-अशरफ की हत्या- सपा नेता रामगोपाल यादव
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। ज्योतिषीय गणना…
नई दिल्ली: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…