नई दिल्ली. राष्ट्रीय पार्टी के दर्जे को लेकर ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और एस सुधाकर रेड्डी की कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) ने चुनाव आयोग से गुहार लगाई है. टीएमसी और सीपीआई ने चुनाव आयोग से निवेदन किया है कि साल 2024 लोकसभा चुनाव तक उनसे राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा वापस लेने का कोई फैसला न किया जाए. दरअसल हाल ही में लोकसभा चुनाव 2019 के खत्म होने बाद 19 जून को चुनाव आयोग ने टीएमसी और सीपीआई से पूछा था कि क्यों उनके दल का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा वापस लिया जाए.
चुनाव आयोग को जवाब में तृणमूल कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ने कहा कि उनसे राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा वापस लेने की प्रकिया पर साल 2024 में आयोजित होने वाले लोकसभा चुनाव तक कोई रिवीयू न किया जाए.
दरअसल निर्वाचन प्रतीक आदेश, 1968 के अनुसार, किसी भी राजनीतिक दल को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा तभी मिलता है जब पार्टी के उम्मीदवार लोकसभा या विधानसभा चुनाव में चार से अधिक राज्यों में कम से कम 6 फीसदी वोट हासिल करें. साथ ही पार्टी के लोकसभा में कम से कम चार सांसद होने चाहिए. और कुल लोकसभा सीटों की कम से कम दो फीसदी सीट होनी चाहिए जिसके उम्मीदवार कम से कम तीन अलग राज्यों से होने चाहिए.
Exclusive: CPI, CPI(M) और NCP को मिली राष्ट्रीय पार्टी की मान्यता हो सकती है रद्द
नए घर में प्रवेश करना किसी भी व्यक्ति के जीवन में एक खास और महत्वपूर्ण…
सैफ अली खान की सास 1970 के दशक की दिग्गज शख्सियत थीं, जिनका गांधी परिवार…
संभल में सर्वे शुरू होने से पहले ही एक विशेष समुदाय के लोगों और वहां…
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
सीएम हेमंत सोरेन ने कांग्रेस को डिप्टी सीएम का पद देने से इनकार कर दिया…
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 250 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. 67वें ओवर…