नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने कल केंद्र सरकार पर मनीष सिसोदिया को तिहाड़ की जेल नंबर -1 पर रखने का आरोप लगाया था। पार्टी का कहना था कि तिहाड़ की जेल नंबर- 1 में देश के सबसे ज्यादा खूंखार कैदियों को रखा जाता है, और वो किसी के भी इशारे पर हत्या कर सकते […]
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने कल केंद्र सरकार पर मनीष सिसोदिया को तिहाड़ की जेल नंबर -1 पर रखने का आरोप लगाया था। पार्टी का कहना था कि तिहाड़ की जेल नंबर- 1 में देश के सबसे ज्यादा खूंखार कैदियों को रखा जाता है, और वो किसी के भी इशारे पर हत्या कर सकते हैं। अब इस मसले को लेकर तिहाड़ जेल विभाग ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि, मनीष सिसोदिया की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें एक अलग वार्ड में रखा गया है। उन्हें सीजे-1 वार्ड में रखा गया है। इस वार्ड में खूंखार गैंगस्टर की जगह अच्छा आचरण रखने वाले कैदियों को रखा जाता है। आप पार्टी द्वारा जो बात बोली गई है वो पूरी तरह से गलत है
जेल विभाग ने बताया कि सिसोदिया की सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें एक अलग सेल में रखा गया है जहां वह बिना किसी रुकावट के कोई भी काम कर सकते हैं। उनकी सुरक्षा के लिए जेल नियमों के मुताबिक सभी इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा जो आरोप आम आदमी पार्टी द्वारा लगाए जा रहे हैं वो पूरी तरह से गलत है
बता दें, आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने 8 मार्च को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि, केंद्र सरकार ने मनीष सिसोदिया को साजिश के तहत तिहाड़ में जेल नंबर 1 में रखा है। हमें पता चला है कि इस तरह के फर्स्ट टाइम अंडर ट्रायल को जेल नंबर 1 में नहीं रखा जाता है, जबकि जेल नंबर 1 में देश के सबसे ज्यादा खतरनाक और हिंसक कैदी बंद हैं।
उनकी हिंसा की खबरें कई बार टीवी और अखबारों में नजर आती हैं। ये कैदी मानसिक रूप से बीमार हैं और छोटे से इशारे पर किसी की भी हत्या कर सकते हैं। सौरभ ने आगे कहा कि हम बीजेपी के राजनीतिक प्रतिद्वंदी हैं। लेकिन क्या इस तरह की दुश्मनी राजनीति में होती है। बीजेपी हमें दिल्ली में नहीं हरा पाई क्या इस हार का बदला प्रधानमंत्री इस तरह से लेंगे।