डिंपल को जिताने के लिए मैनपुरी मैदान में उतरी सपा की तीन पीढ़ियां! गैर सियासी नेता भी मांग रहे वोट

मैनपुरी : जिस तरह की स्थितियां बन रही हैं उससे ये तो साफ़ है कि 5 दिसंबर को होने वाला मैनपुरी उपचुनाव काफी दिलचस्प होने जा रहा है. इस बात का अंदाजा समाजवादी पार्टी के चुनाव प्रचार को देख कर लगाया जा सकता है. जिसमें तीन पीढ़ियां वोट मांगने के लिए जमीन पर उतर आई […]

Advertisement
डिंपल को जिताने के लिए मैनपुरी मैदान में उतरी सपा की तीन पीढ़ियां! गैर सियासी नेता भी मांग रहे वोट

Riya Kumari

  • November 19, 2022 7:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मैनपुरी : जिस तरह की स्थितियां बन रही हैं उससे ये तो साफ़ है कि 5 दिसंबर को होने वाला मैनपुरी उपचुनाव काफी दिलचस्प होने जा रहा है. इस बात का अंदाजा समाजवादी पार्टी के चुनाव प्रचार को देख कर लगाया जा सकता है. जिसमें तीन पीढ़ियां वोट मांगने के लिए जमीन पर उतर आई हैं. ये बात तो साफ़ है कि इस सीट को समाजवादी पार्टी अपनी प्रतिष्ठा से जोड़कर देख रही है. और देखे भी क्यों ना आखिर ये सीट समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की रही है. सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में पूरा सैफई परिवार घर-घर जाकर लोगों से वोट मांग रहा है.

पूर्व मंत्री, विधायक सब मांग रहे वोट

नेताजी की बहू एवं सपा प्रत्याशी डिंपल यादव को विजयश्री दिलवाने के लिए अब तीन पीढ़ियां मैदान में उतर गई हैं. मैनपुरी उपचुनाव पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. सपा प्रत्याशी और बहु डिंपल यादव को जिताने के लिए समाजवादी पार्टी अपना पूरा दमखम दिखा रही है. मैनपुरी उपचुनाव में प्रचार के लिए मुलायम सिंह यादव के भाई अभयराम यादव, चचेरे भाई प्रो. रामगोपाल यादव के अलावा बेटे अखिलेश यादव, भतीजे धर्मेंद्र यादव व पौत्र तेजप्रताप यादव सभी मैदान में उतर गए हैं. इतना ही नहीं 20 से अधिक पूर्व मंत्री, विधायक और पार्टी नेता भी गांव-गांव वोट मांगने के लिए और प्रचार करने के लिए मैदान में हाजिर हो गए हैं.

अभयराम यादव भी मैदान में

सैफई परिवार को देश के बड़े राजनीतिक परिवार के रूप में देखा जाता है. लेकिन फिर भी इस परिवार का एक सदस्य है जो हमेशा राजनीति से दूर रहा था. यह हैं नेताजी के छोटे भाई और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के पिता अभयराम यादव। हैरानी की बात तो ये है कि इस चुनाव में अभयराम यादव भी पहली बार प्रचार में उतरे हैं और वोट मांग रहे हैं. परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वह कलक्ट्रेट नामांकन के दौरान मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने डिंपल यादव को वोट देने की अपील की.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement