Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • सैफई में अखिलेश यादव बोले, लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी जीती तो देश में चुनाव होना ही बंद हो जाएगा

सैफई में अखिलेश यादव बोले, लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी जीती तो देश में चुनाव होना ही बंद हो जाएगा

सैफई में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुएउ त्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश सिंह यादव ने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी, बीजेपी लोकसभा चुनाव 2019 में सत्ता में आती है तो देश में फिर तो चुनाव होने ही बंद हो जाएंगे.

Advertisement
Akhilesh Yadav Attack on BJP
  • September 14, 2018 8:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने शुक्रवार को सैफई में कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी, बीजेपी लोकसभा चुनाव 2019 में सत्ता में आती है तो देश में फिर तो चुनाव होने ही बंद हो जाएंगे और लोकतंत्र खतरे में आ जाएगा. सैफई में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने अपने समर्थकों से कहा कि लोकतंत्र को बचाने का 2019 के आम चुनाव में आखिरी मौका है.

सामाजिक न्याय विकास यात्रा का स्वागत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि अगर आम चुनावों में नरेंद्र मोदी सरकार वापस आती है तो सभी अपने कढ़ाई करछी ढूंढ लें पकौड़े तलने के लिए. आज के समय में भाजपा सरकार लोकतंत्र को आग में झोंकने का काम कर रही है. ऐसा सिर्फ हम नहीं कह रहे, सामाजिक थिंकर्स और कई दिग्गजों का यही मानना है. अगर बीजेपी दोबारा सत्ता में आई तो देश में दोबारा कभी चुनाव नहीं होंगे.

अखिलेश यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने जो वादे लोकसभा चुनाव 2014 में किए थे उनसे से एक भी वादा पूरा नहीं किया गया हैं. वहीं मौजूदा सरकार ने जीएसटी और नोटबंदी लागू कर लोगों की आर्थिक प्रगति रोक दी है. सपा चीफ ने कहा कि बीजेपी ने अपना कालाधन सफेद करने के लिए नोटबंदी लागू की थी. लेकिन अब लोकसभा चुनाव नजदीक है जिसका बीजेपी को करारा जवाब मिलेगा.

जहानाबाद में भारत बंद की वजह से नहीं हुई थी बच्ची की मौत, तेजस्वी यादव ने रविशंकर से की माफी की मांग

अखिलेश यादव पर गरजे CM योगी आदित्यनाथ, कहा- जो बाप और चाचा का नहीं, वह जोड़ने की बात करता है

Tags

Advertisement