BJP और कांग्रेस में हुआ है समझौता! बैठक के बीच अध्यादेश पर AAP का बड़ा आरोप

पटना: विपक्ष की महाबैठक के बीच विपक्षी दलों के बीच महाजंग भी देखने को मिल रही है. इस महाजंग में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी आमने सामने हैं. पिछले कई दिनों से केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल विपक्ष का समर्थन जुटा रहे हैं. हालांकि कांग्रेस ने अब तक अध्यादेश को लेकर आम आदमी पार्टी को अपना समर्थन नहीं दिया है. दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने कथित तौर पर अध्यादेश पर समर्थन ना दिए जाने पर विपक्षी दल की बैठक का बॉयकॉट करने की बात कही है.

अब तक नहीं हुआ समझौता

इसी बीच आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस और भाजपा को लेकर बड़ा आरोप लगाया है. दरअसल विपक्षी दलों की बैठक के बीच आप ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है. आम आदमी पार्टी ने कहा है कि अध्यादेश को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच समझौता हुआ है कि जब ये अध्यादेश संसद में लाया जाएगा तो कांग्रेस वहां से वॉकआउट करेगी.

आप प्रवक्ता ने लगाया आरोप

शुक्रवार को आप पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका ने कहा- हमें राहुल गांधी और बीजेपी के बीच समझौता होने की जानकारी मिली है. गैरकानूनी अध्यादेश के खिलाफ कांग्रेस बीजेपी के साथ खड़ी हैं. दिल्ली के लोगों और दिल्ली सरकार का असंवैधानिक अध्यादेश के जरिए अधिकार छीना गया है. प्रियंका ने आगे सवाल किया कि अपना समर्थन देने में कांग्रेस को इतना समय क्यों लग रहा है? कांग्रेस को अपना स्टैंड स्पष्ट करना चाहिए कि वो संविधान के साथ खड़े हैं या बीजेपी के?

अध्यादेश बनाम राज्यों के मुद्दे पर खरगे

दरअसल इस समय दिल्ली शासित आम आदमी पार्टी केंद्र द्वारा लाए गए अध्यादेश के खिलाफ सभी विपक्षी दलों का समर्थन जुटाने में लगी है. इस बीच खबर आ रही है कि यदि कांग्रेस राज्यसभा में अध्यादेश के खिलाफ AAP का समर्थन नहीं करेगी और आम आदमी पार्टी आज पटना में आयोजित विपक्षी दलों की बैठक का बायकॉट कर सकती है. अब इसपर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बयान सामने आया है. उन्होंने विपक्षी दलों की बैठक को लेकर पत्रकारों से कहा, हम सभी भाजपा के खिलाफ एक साथ लड़ना चाहते हैं और हमारा एजेंडा भाजपा सरकार को हटाना है.हम संसद सत्र से पहले इस पर (केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ आप को समर्थन देने पर) फैसला लेंगे।

Tags

" Lok Sabha Elections"BJD opposition meetingcm bhagwant mannCM Nitish kumarm Lok sabha elections 2024elections 2024JDS opposition meetingLalu Prasad YadavMamata BanerjeeMehbooba Muftiopposition meet
विज्ञापन