The Kashmir Files नई दिल्ली, डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचा रही है, इस फिल्म में अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती जैसे बड़े नामचीन कलाकारों ने काम किया है. बॉक्स ऑफिस पर इस समय सिर्फ द कश्मीर फाइल्स ही छाई हुई […]
नई दिल्ली, डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचा रही है, इस फिल्म में अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती जैसे बड़े नामचीन कलाकारों ने काम किया है. बॉक्स ऑफिस पर इस समय सिर्फ द कश्मीर फाइल्स ही छाई हुई है, ऐसे में फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने की मांग पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जवाब दिया है.
देश के कई राज्यों में फिल्म द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री कर दिया गया है, हरियाणा से लेकर गुजरात, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, गोवा, त्रिपुरा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश तक इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है. इसके अलावा जिन राज्यों ने अब तक फिल्म को टैक्स फ्री नहीं किया है, उनसे इसे टैक्स फ्री करने की मांग की जा रही है. ऐसे में अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने की बात को विधानसभा में भी उठा दिया है.
BJP wants #TheKashmirFiles to be tax free.
Why not ask @vivekagnihotri to upload the whole movie on YouTube for FREE?
-CM @ArvindKejriwal pic.twitter.com/gXsxLmIZ09
— AAP (@AamAadmiParty) March 24, 2022
विधानसभा सत्र को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आखिर द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने की मांग उठ क्यों कर रही है, इसे टैक्सफ्री करने की बजाय यूट्यूब पर डाल देना चाहिए. केजरीवाल कहते हैं- ‘टैक्स फ्री क्यों करवा रहे हो? अरे यूट्यूब पर डलवा दो फिल्म को सब देख लेंगे. टैक्स फ्री क्यों करा रहे हो? इतना ही तुमको शौक है फिल्म देखने का तो विवेक अग्निहोत्री को बोलो यूट्यूब पर डाल देगा, फिर सारी पिक्चर फ्री है, सरे लोग फिल्म देखेंगे फिर टैक्स फ्री करने की क्या ज़रूरत है.’
बता दें कश्मीर फाइल्स को लेकर बीते कुछ दिनों से काफी विवाद हो रहा था, लेकिन इसका रत्ती भर भी असर फिल्म की कमाई पर देखने को नहीं मिला. फिल्म अब 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है.