Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की तारीख तक नहीं तय कर पा रही कांग्रेस, चुनाव टालने की तैयारी

कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की तारीख तक नहीं तय कर पा रही कांग्रेस, चुनाव टालने की तैयारी

नई दिल्ली, कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष का चुनाव कुछ हफ्तों के लिए टाला जा सकता है, अब कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव कब होगा इस पर फैसला 28 अगस्त को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में लिया जाएगा. इससे पहले यह घोषणा की गई थी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष का चुनाव 21 अगस्त से 20 […]

Advertisement
Sonia Gandhi
  • August 25, 2022 3:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष का चुनाव कुछ हफ्तों के लिए टाला जा सकता है, अब कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव कब होगा इस पर फैसला 28 अगस्त को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में लिया जाएगा. इससे पहले यह घोषणा की गई थी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष का चुनाव 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच होगा, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो फिलहाल अध्यक्ष के चुनाव को आगे टाल दिया गया है.

कांग्रेस पार्टी में अध्यक्ष को लेकर इस समय ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है, राहुल गांधी ने अध्यक्ष का चुनाव लड़ने में कोई रुचि नहीं जताई है. इसके अलावा किसी और नेता ने भी ऐसी इच्छा जाहिर नहीं की है, नेताओं की ओर से भी राहुल गांधी से इतर किसी के भी नाम का प्रस्ताव नहीं दिया गया है, ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव होगा कैसे?

क्यों चर्चा में है अशोक गहलोत का नाम ?

गांधी परिवार से किसी के आगे न आने के चलते अब अशोक गहलोत का नाम ही अध्यक्ष की रेस में सबसे आगे चल रहा है, इसके अलावा मुकुल वासनिक, कुमारी शैलजा, मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल, भूपेश बघेल के नाम भी अध्यक्ष पद को लेकर चर्चा में है. कांग्रेस ने बताया था कि अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया 21 अगस्त से शुरू होगी और 20 सितंबर तक चलने वाली है, हालांकि अब तक राहुल गांधी ने अपना स्टैंड क्लियर नहीं किया है और किसी और नेता का नाम भी सामने नहीं आया है. ऐसे में देखना ये होगा कि क्या कोई गाँधी परिवार के बाहर का अध्यक्ष बनता है या अंत में सोनिया और राहुल के बीच ही अध्यक्ष पद रह जाता है.

पहले किया दुष्कर्म फिर मार डाला! सोनाली के भाई ने पीए पर लगाए सनसनीखेज़ आरोप


Advertisement