Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • The Caravan Story BS Yeddyurappa Bribe BJP Leaders: कारवां मैगजीन का दावा, बीएस येदियुरप्पा ने बीजेपी नेताओं को दी 1800 करोड़ की घूस, कांग्रेस फिर बोली- बीजेपी के सारे चौकीदार चोर हैं

The Caravan Story BS Yeddyurappa Bribe BJP Leaders: कारवां मैगजीन का दावा, बीएस येदियुरप्पा ने बीजेपी नेताओं को दी 1800 करोड़ की घूस, कांग्रेस फिर बोली- बीजेपी के सारे चौकीदार चोर हैं

The Caravan Story BS Yeddyurappa Bribe BJP Leaders: द कारवां मैगजीन ने अपनी एक और रिपोर्ट में दावा किया है कि कर्नाटक के बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने लाल कृष्ण आडवाणी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री अरुण जेटली को घूस के रूप में 1800 करोड़ रुपये दिए. लोकसभा चुनाव से पहले आई इस रिपोर्ट से कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी के सारे चौकीदार चोर हैं.

Advertisement
The Caravan Story BS Yeddyurappa Bribe BJP Leaders
  • March 22, 2019 6:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस के हाथ बीजेपी के खिलाफ हमला बोलने का एक और हथियार मिल गया है. कारवां मैगजीन में एक रिपोर्ट छपी है जिसके मुताबिक कर्नाटक में बीजेपी के दिग्गज नेता बीएस येदियुरप्पा ने बीजेपी नेताओं को 1800 करोड़ रूपये दिए. कारवां मैगजीन का दावा है कि येदियुरप्पा की डायरी में लिखा हुआ है कि उन्होंने कब किसे और कितने रूपये दिए. रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इस डायरी में लिखी लिखावट भी येदियुरप्पा की है जिसमें हिसाब किताब लिखा है कि 100 करोड़ रूपये राजनाथ सिंह को दिए. इसके अलावा, मुरली मनोहर जोशी और लाल कृष्ण आडवाणी को 50-50 करोड़ रूपये वहीं नितिन गडकरी के बेटे की शादी के लिए 10 करोड़ रूपये दिए गए. वहीं 150 करोड़ रूपये अरुण जेटली को भी दिए जाने की बात डायरी में लिखी है ऐसा मैगजीन ने दावा किया है.

मैगजीन का दावा है कि उनके पास वो पूरी डायरी मौजूद है जिसमें किसको कितने रूपये बांटे गए इसकी जानकारी है. कारवां की स्टोरी के मुताबिक ये डायरी 2012-14 के दौरान लिखी गई है जब येदियुरप्पा ने बीजेपी से अलग होकर अपनी खुद की पार्टी बनाई थी जिसका नाम रखा था कर्नाटक जनता पक्ष. डायरी में सारी एंट्री कन्नड़ भाषा में है और सारी डायरी जनरल तरीके से लिखी गई है जिसके अंत में कथित तौर पर बी एस येदियुरप्पा के हस्ताक्षर हैं. बीजेपी का कहना है कि ये हस्ताक्षर येदियुरप्पा के नहीं हैं और पूरी खबर फर्जी है.

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कारवां की रिपोर्ट को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने लोकपाल के जरिए मामले की जांच करवाने की मांग करते हुए कहा कि येदियुरप्पा ने पैसे खनन माफिया और पूर्व राज्य मंत्री गली जनार्दन रेड्डी के जरिए जुटाए. उन्होंने कहा कि डायरी से पांच चीजें निकलकर आती हैं. पहली ये कि 2690 करोड़ रूपये खनन के जरिए उगाही किए गए जिनमें से 1800 करोड़ रूपये बीजेपी की सेंट्रल टीम को दिए गए.

उन्होंने कहा कि येदियुरप्पा मई 2008 से जुलाई 2011 तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री थे जब ये पैसे बांटे गए. कांग्रेस ने सवाल उठाया कि ये डायरी सच्ची है या झूठी ये बाद की बात है लेकिन आयकर विभाग के पास ये डायरी 2017 से पड़ी थी लेकि बीजेपी ने आज तक इस डायरी की जांच क्यों नहीं करवाई? राहुल गांधी ने भी ट्वीट करके कहा कि बीजेपी के सारे चौकीदार चोर हैं. उन्होंने नाम भी लिखा नमो, अरुण जेटली, राजनाथ सिंह और बाकी.

 

Congress Accuses BS Yeddyurappa bribe BJP Leaders: कारवां मैगजीन का दावा- भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने राजनाथ सिंह, अरुण जेटली और लालकृष्ण आडवाणी को दी 1800 करोड़ की घूस

Lok Sabha Election 2019: दलित, ओबीसी और अल्पसंख्यक वोटबैंक के सहारे सत्ता में वापसी का रास्ता तय कर पाएगी मायावती और अखिलेश यादव की जोड़ी?

Tags

Advertisement