Telangana: राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा ने तेलंगाना में प्रचार अभियान का किया आगाज

हैदराबाद: तेलंगाना में सत्ता में आने की उम्मीद कर रही कांग्रेस ने राज्य में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत की. वहीं नेता राहुल गांधी तथा उनकी बहन प्रियंका गांधी वाद्रा ने सत्तारूढ़ बीआरएस और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाय कि दोनों दलों के बीच ‘मौन सहमति’ है।

आपको बता दें कि हैदराबाद से एक हेलीकॉप्टर से तेलंगाना पहुंचे राहुल और प्रियंका ने कांग्रेस का प्रचार अभियान शुरू करने से पहले ऐतिहासिक रामप्पा मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद विशेष रूप से निर्मित बस यात्रा ‘विजयभेरी यात्रा’ की शुरूआत की। वे कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी तथा पार्टी के अन्य नेताओं के साथ बस में खड़े दिखे। उन्होंने जनसभा के आयोजन स्थल तक टोडशो निकाला और रास्ते में खड़े लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।

असम के सीएम हिमंत विश्व शर्मा का आरोप

असम के सीएम हिमंत विश्व शर्मा ने 18 अक्टूबर को आरोप लगाया कि कांग्रेस ने तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी नेता राहुल गांधी के कहने पर हमास की निंदा नहीं की और फिलिस्तीन के लिए अपने समर्थन की घोषणा की। हिमंत विश्व ने कहा कि नव गठित इंडिया इन्क्लूसिव डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (इंडिया) के घटक दलों के बीच कोई एकता नहीं है और वह केवल भारत के ‘लोगों को धोखा देने के लिए बनाया गया है. उन्होंने कहा कि हाल में कांग्रेस कार्यकारी समिति की बैठक हुई और इसमें हमास मुद्दे की चर्चा की गई। इस बैठक में सभी ने कहा कि इस वक्त हमास की निंदा करना आवश्यक है। लेकिन राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना में चुनाव आ रहे हैं इसलिए हमें फिलिस्तीन का समर्थन करना चाहिए।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

aaj ki taza khabarBreaking News in Hindihindi newshindi news todayHindi SamacharLatest News in Hindilatest today newslatest today news in hinditaza khabar 19 अक्टूबर 2023Taza samachar
विज्ञापन