Advertisement

असम CM हिमंत बिस्वा सरमा की सुरक्षा में भारी चूक, अनजान शख्स ने मंच पर चढ़कर छीना माइक

गुवाहाटी. हैदराबाद में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की सभा में हंगामा हो गया, दरअसल सभा में अचानक एक शख्स स्टेज पर चढ़ा और उसने जबरन माइक पड़ लिया. उसने सीएम के सामने माइक को तोड़ने की कोशिश भी की. हंगामे के बाद शख्स को स्टेज से नीचे उतारा गया, अब पता चला है […]

Advertisement
असम CM हिमंत बिस्वा सरमा की सुरक्षा में भारी चूक, अनजान शख्स ने मंच पर चढ़कर छीना माइक
  • September 9, 2022 5:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

गुवाहाटी. हैदराबाद में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की सभा में हंगामा हो गया, दरअसल सभा में अचानक एक शख्स स्टेज पर चढ़ा और उसने जबरन माइक पड़ लिया. उसने सीएम के सामने माइक को तोड़ने की कोशिश भी की. हंगामे के बाद शख्स को स्टेज से नीचे उतारा गया, अब पता चला है कि यह शख्स तेलंगाना की सत्ताधारी पार्टी तेलंगाना राष्ट्रीय समिति से है.

बता दें असम सीएम हिमंत बिस्वा शर्मा इस वक्त तेलंगाना के दौरे पर हैं. शुक्रवार को वह हैदराबाद के बेगम बाजार इलाके में जनसभा कर रहे थे, उसी दौरान शख्स स्टेज पर आया और माइक को पकड़कर मोड़ दिया. फिर वह हिमंत बिस्वा सरमा से कुछ कहने लगा, तब ही लोगों ने उसे पकड़कर स्टेज से नीचे उतार दिया.

मिली जानकारी के मुताबिक, हंगामा करने वाले शख्स का नाम नंदू बताया जा रहा है और वह TRS पार्टी से जुड़ा है. वह तेलंगाना की Goshamahal विधानसभा का विधानसभा इंचार्ज बताया जा रहा है.

 

Prince Charles: ब्रिटेन के नए किंग बने प्रिंस चार्ल्स, जानें इनके बारे में सब कुछ

Advertisement