Advertisement

Telangana Election 2023: तेलंगाना में सीएम के चंद्रशेयर राव पर जमकर बरसे राहुल गांधी, जानें क्या कुछ कहा?

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों तेलंगाना के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेयर राव (केसीआर) पर निशाना साधते हुए शुक्रवार (17 नवंबर) को कहा कि इन्होंने कुछ नहीं किया। राहुल ने कहा कि हमने इतना काम किया कि आप जिस स्कूल में पढ़ते हैं वह हमारा ही […]

Advertisement
Telangana Election 2023: तेलंगाना में सीएम के चंद्रशेयर राव पर जमकर बरसे राहुल गांधी, जानें क्या कुछ कहा?
  • November 17, 2023 5:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों तेलंगाना के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेयर राव (केसीआर) पर निशाना साधते हुए शुक्रवार (17 नवंबर) को कहा कि इन्होंने कुछ नहीं किया। राहुल ने कहा कि हमने इतना काम किया कि आप जिस स्कूल में पढ़ते हैं वह हमारा ही बनाया हुआ है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तेलंगाना के वारंगल में कहा कि आप सवाल करते हैं कि कांग्रेस ने पिछले 60 वर्ष में क्या किया है। राहुल ने कहा कि केसीआर आप जिस स्कूल में पढ़े हैं वह भी कांग्रेस ने बनाया है। राहुल ने आगे कहा कि इन्होंने केवल भ्रष्टाचार किया है।

क्या कहा राहुल गांधी ने?

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने दावा किया कि तेलंगाना कांग्रेस के तूफान का गवाह बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा पहला लक्ष्य तेलंगाना में जनता की सरकार बनाना है और इसके बाद हम दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी की सरकार को सत्ता से बाहर कर देंगे। उन्होंने केसीआर पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने एक परिवार का राज किया है, लेकिन हम पिछड़ो, आदिवासी और दलितों की सरकार चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इस कारण हम लोकल बॉडी में आरक्षण 23 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 फिसदी करेंगे।

क्या कहा था केसीआर ने?

भारत राष्ट्र समिति के प्रमुख केसीआर ने आदिलाबाद में गुरुवार (16 सितंबर) को ही कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा था कि जब प्रदेश का गठन हुआ था तो राज्य में स्थिति अराजक थी। उन्होंने आगे कहा था कि भाजपा और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। केसीआर की बेटी के कविता ने भी बृहस्पतिवार को कहा था कि कांग्रेस तो गिरगिट से भी तेज रंग बदलती है। बता दें कि तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को मतदान होगा। वहीं इसका परिणाम 3 दिसंबर को आएगा।

Advertisement