तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कोलकाता में मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच तीसरे मोर्चे पर चर्चा संभव है. बता दें कि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को चुनौती देने के लिए सभी विपक्षी दल एकजुट हो सकते हैं.
नई दिल्ली: 2019 लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को चुनौती देने के लिए कई विपक्षी दल एकजुट होते हुए तीसरे मोर्चे की कवायद में जुटे हैं. इसी दिशा में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कोलकाता में मुलाकात करेंगे. इससे पहले ममता बनर्जी ने केसीआर से कहा था कि अगर कोई दल समान विचारधारा वाली पार्टियों को एक साथ लाना चाहता है तो वह भी उनका साथ देने को तैयार हैं.
हाल में मुख्यमंत्री केसीआर ने देश की राजनीति में गुणात्मक बदलाव की बात कही थी. केसीआर ने राष्ट्रीय राजनीति में प्रवेश करने के संकेत देते हुए कहा, ‘मैं राष्ट्रीय राजनीति में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं क्योंकि अब देश के राजनीतिक ढांचे को बदलने की जरूरत है. मैं एक राजनीतिक मोर्चे के नेतृत्व का दायित्व उठाने के लिए तैयार हूं.’
केसीआर के इस बयान के बाद कई राजनैतिक दलों के नेताओं ने उनका समर्थन किया. AIMIM के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी केसीआर का समर्थन किया. वहीं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी तेलंगाना के मुख्यमंत्री को फोन कर उन्हें समर्थन देने की बात कही.
गौरतलब है कि हाल में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सभी विपक्षी दलों को इकट्ठा करने के लिए डिनर कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में करीब 18 राजनीतिक पार्टियों के बड़े नेताओं ने शिरकत की थी. डिनर के बहाने सोनिया गांधी का मकसद 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ सभी विपक्षी दलों को एकजुट करना था.
इंडिया न्यूज मंच पर बोले अखिलेश- बीजेपी सबसे ज्यादा जातिवाद वाली पार्टी