नई दिल्ली। तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। 119 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। बता दें कि इस चुनाव में कुल 2,290 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हुई है। अब पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने लोगों से मतदान करने की अपील की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना में मतदान शुरू होते ही कहा है कि मैं तेलंगाना के अपने बहनों और भाईयों से रिकॉर्ड वोटिंग की अपील करता हूं। उन्होंने आगे कहा, साथ ही मेरी फर्स्ट टाइम वोटर्स से भी अपील है कि वह भी अपने मताधिकारों का बढ़ चढ़ कर इस्तेमाल करें।
हैदराबाद में आज बीआरएस एमएलसी के कविता ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैं विशेष रूप से युवाओं और महिलाओं से मतदान की अपील करती हूं। उन्होंंने कहा कि आज छुट्टी नहीं है, प्लीज आप सब लोग मतदान करें क्योंकि आपका एक वोट लोकतंत्र को मजबूत करने का काम करेगा। उन्होंने आगे कहा कि 2018 में भी आप लोगों ने बीआरएस का समर्थन किया था और मुझे विश्वास है कि इस चुनाव में भी आप सब लोग हमारा समर्थन करेंगे।
तेलंगाना से पहले छत्तीसगढ़, मिजोरम, मध्य प्रदेश और राजस्थान विधानसभा के लिए वोटिंग हो चुकी है। पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव को परिणाम 3 दिसंबर को आएगा। तेलंगाना में मुख्य मुकाबला सीएम के चंद्रशेखर राव की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BRS), कांग्रेस और भाजपा के बीच माना जा रहा है। हालांकि, चुनाव से पहले हुए कई सर्वे में बीआरएस और कांग्रेस पार्टी की टक्कर होने का अनुमान लगाया गया है।
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…