हैदराबाद। तेलंगाना में वोटिंग के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबरों के मुताबिक, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ संपर्क में है। बीजेपी के तेलंगाना से इकलौते विधायक टी. राजा सिंह ने दावा किया है कि बीआरएस भाजपा के संपर्क में है। टी. राजा सिंह का ये बयान तेलंगाना में एक नए समीकरण की तरफ इशारा कर रहा है।
दरअसल, इस बार के चुनाव में बीआरएस और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है। कई सर्वे में दावा किया गया है कि कांग्रेस को इस बार बहुमत मिल सकता है और बीआरएस सरकार से बाहर हो सकती है। अब चर्चा है कि इसी वजह से बीआरएस भाजपा के संपर्क में आ सकती है और जरूरत पड़ने पर कांग्रेस पार्टी को रोकने के लिए दोनों मिलकर सरकार भी बना सकते हैं।
गोशामहल से बीजेपी प्रत्याशी और विधायक टी. राजा सिंह ने गुरुवार (30 नवंबर) को कहा कि हम BRS के विधायकों के संपर्क में हैं और उनके कई नेता और विधायक हमारे संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि अगर हम चालीस सीट जीत जाएंगे तो बीआरएस के साथ मिलकर बीजेपी की सरकार बन सकती है। इस दौरान उन्होंने ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि असदुद्दीन ओवैसी और उसका भाई चूहा हैं, हम उनको भगा देंगे।
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। ज्योतिषीय गणना…
जाकिर हुसैन के परिजनों ने बताया कि वह पिछले दो सप्ताह से अस्पताल में भर्ती…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…