Advertisement

Telangana Election 2023: ‘BJP के संपर्क में है BRS’, भाजपा विधायक टी. राजा सिंह का दावा

हैदराबाद। तेलंगाना में वोटिंग के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबरों के मुताबिक, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ संपर्क में है। बीजेपी के तेलंगाना से इकलौते विधायक टी. राजा सिंह ने दावा किया है कि बीआरएस भाजपा के संपर्क में है। टी. राजा सिंह का ये […]

Advertisement
Telangana Election 2023: ‘BJP के संपर्क में है BRS’, भाजपा विधायक टी. राजा सिंह का दावा
  • November 30, 2023 9:50 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

हैदराबाद। तेलंगाना में वोटिंग के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबरों के मुताबिक, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ संपर्क में है। बीजेपी के तेलंगाना से इकलौते विधायक टी. राजा सिंह ने दावा किया है कि बीआरएस भाजपा के संपर्क में है। टी. राजा सिंह का ये बयान तेलंगाना में एक नए समीकरण की तरफ इशारा कर रहा है।

बीजेपी और बीआरएस आएंगे साथ?

दरअसल, इस बार के चुनाव में बीआरएस और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है। कई सर्वे में दावा किया गया है कि कांग्रेस को इस बार बहुमत मिल सकता है और बीआरएस सरकार से बाहर हो सकती है। अब चर्चा है कि इसी वजह से बीआरएस भाजपा के संपर्क में आ सकती है और जरूरत पड़ने पर कांग्रेस पार्टी को रोकने के लिए दोनों मिलकर सरकार भी बना सकते हैं।

ओवैसी पर बोला हमला

गोशामहल से बीजेपी प्रत्याशी और विधायक टी. राजा सिंह ने गुरुवार (30 नवंबर) को कहा कि हम BRS के विधायकों के संपर्क में हैं और उनके कई नेता और विधायक हमारे संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि अगर हम चालीस सीट जीत जाएंगे तो बीआरएस के साथ मिलकर बीजेपी की सरकार बन सकती है। इस दौरान उन्होंने ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि असदुद्दीन ओवैसी और उसका भाई चूहा हैं, हम उनको भगा देंगे।

Advertisement