'कांग्रेस के कारण दो बार पीएम बने मोदी', AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कसा तंज

नई दिल्ली। तेलंगाना व‍िधानसभा चुनाव में जुबली ह‍िल्‍स सीट पर चुनावी रैली को संबोध‍ित करते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। ओवैसी ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के कारण ही नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं। अगर कांग्रेस पार्टी चाहती तो वह दो बार प्रधानमंत्री नहीं बनते। हमने प्रधानमंत्री को तेलंगाना में रोके रखा है, उनको जीतने नहीं द‍िया है। उन्होंने कहा कि यहां पर हम पूरी तरीके से मजबूत है।

कांग्रेस पहुंचाती है बीजेपी को फायदा

कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए AIMIM प्रमुख ने कहा कि हम जहां-जहां पर मजबूत स्‍थ‍ित‍ि में हैं, कांग्रेस ने वहां पर अपने प्रत्याशी क्यों उतारे हैं। उन्‍होंने आगे कहा कि इसका साफ मतलब है क‍ि इससे भाजपा को फायदा होता है और बीजेपी सीट जीत जाती है। ओवैसी ने साथ ही यह भी कहा कि अगर कांग्रेस वहां अपने प्रत्याशी नहीं उतारती तो भाजपा जीत नहीं पाती।

ओवैसी ने अजहरुद्दीन पर लगाए आरोप

ओवैसी ने जुबली ह‍िल्‍स से कांग्रेस की ट‍िकट पर चुनावी मैदान में उतरे पूर्व क्र‍िकेटर और पूर्व सांसद अजहरुद्दीन को लेकर भी कई संगीन आरोप लगाए। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशियों पर चार-चार पैसे खाने और पैसों के गबन का आरोप है। उन्होंने कहा कि अजहरुद्दीन यूपी की मुरादाबाद लोकसभा सीट से 2009 से 2014 तक सांसद रहे लेक‍िन उन्होंने वहां पर कुछ नहीं क‍िया। 2014 में ट‍िकट नहीं द‍िया तो वहां से भाजपा जीत गई।

‘हैदराबाद क्र‍िकेट एसोस‍िएशन ने करवाई थी एफआईआर’

ओवैसी ने कहा कि हैदराबाद क्र‍िकेट एसोस‍िएशन की तरफ से 4 एफआईआर दर्ज करवाई गई। नेटफ‍िल‍िक्‍स पर एक फ‍िल्‍म का ज‍िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सीबीआई के डॉयरेक्‍टर ने यह आरोप लगाया है और अगर गलत था तो मानहानि का केस क्‍यूं नहीं दर्ज क‍िया गया। उन्होंने कहा कि अजहरुद्दीन पर मैच फिक्सिंग का आरोप है।

Tags

AIMIMAsaduddin Owaisiassembly election 2023bjpbjp governmentcentral governmentcongressKCRModi Governmentnarendra modi
विज्ञापन