Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Tejaswi Yadav Press Conference with Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव से मिलकर तेजस्वी बोले- देश में अघोषित इमरजेंसी, बिहार-यूपी तय करेगा अगली सरकार

Tejaswi Yadav Press Conference with Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव से मिलकर तेजस्वी बोले- देश में अघोषित इमरजेंसी, बिहार-यूपी तय करेगा अगली सरकार

Tejaswi Yadav Press Conference with Akhilesh Yadav: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को यूपी में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मिले. इस दौरान उन्होंने जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह यूपी में सपा-बसपा गठबंधन का समर्थन करते हैं.

Advertisement
Tejaswi Yadav Press Conference with Akhilesh Yadav
  • January 14, 2019 2:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली.Tejaswi Yadav Press Conference with Akhilesh Yadav: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश की अहम भूमिका होगी और ये राज्य ही निर्धारित करेंगे कि केंद्र में अगली सरकार किसकी बनेगी. तेजस्वी यादव इस समय लखनऊ में हैं जहां उन्होंने पहले BSP सुप्रीमो मायावती से मिलने के बाद उन्होंने अखिलेश यादव से मुलाकात की. तेजस्वी और अखिलेश ने संयुक्त प्रेस वार्ता में केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में अघोषित इमरजेंसी है और मोदी सरकार ने देश की संवैधानिक संस्थाओं को नुकसान पहुंचाया है.

2019 लोकसभा चुनाव से पहले दोनों की इस मुलाकात के कई माइने निकाले जा रहे हैं. महागठबंधन को मजबूत करने लिए पिछले कुछ वक्त से सभी राजनीतिक दल लगे हुए हैं.  बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को समाजवादी पार्टी (SP) के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात की. 

तेजस्वी ने कहा कि लालू जी ने जो कल्पना की थी, वह अब जाकर साकार हुई है, हमने अखिलेश यादव और मायावती जी को बधाई दी है. जो अंग्रेजों के गुलाम रहे वो आज देश की सत्ता पर काबिज हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि संघ के एजेंडे पर आज संविधान से छेड़छाड़ हो रही है. उन्होंने कहा कि यूपी-बिहार से भाजपा का सफाया तय है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि यूपी की 80, बिहार की 40 और झारखंड की करीब 14 सीटें अगर BJP को मात देती हैं तो वह ऑटोमेटिक ही 100 सीटों से कम पर पहुंच जाएगी. तेजस्वी यादव ने कहा कि मायावती और अखिलेश यादव ने जो कदम उठाया है, उससे देश नागपुरिया कानून से बच जाएगा.

Tejashwi Meets Mayawati Akhilesh Yadav : सपा-बसपा गठबंधन को मिलेगा राजद का साथ! मायावती से मुलाकात के बाद अब अखिलेश यादव से मिलेंगे तेजस्वी यादव

Bhim Army supports SP-BSP Alliance: लोकसभा चुनाव में भाजपा से छीनने के लिए सत्ता सपा-बसपा गठबंधन को समर्थन देगी भीम आर्मी

Tags

Advertisement