पटना: इन दिनों बिहार की सियासत तेज है जहां मंगलवार को संतोष सुमन मांझी ने नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था. इसके अलावा इस समय विपक्षी दलों की बैठक को लेकर भी बिहार पर सभी की नज़रें टिकी हुई हैं जो 23 जून को होने जा रही है। इस बैठक में लगभग सभी गैर भाजपा दल शामिल होंगे। बता दें, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी विपक्षी दलों को लोकसभा चुनाव के लिए एक करने की कवायद शुरू की थी. इसलिए भी बिहार की सियासत गरमाई हुई है. इसी कड़ी में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को लेकर बड़ी खबर आमने आई है.
दरअसल बिहार में होने जा रही विपक्षी दलों की बैठक से पहले डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने जेल जाने का डर जताया है. उन्होंने कहा है कि विपक्षी दलों की बैठक से पहले मेरे ऊपर भी एक्शन हो सकता है. बता दें, उनका ये बयान बुधवार को आया है जब ED ने तमिलनाडु के बिजली और आबकारी मंत्री वी सेंथिल बालाजी को गिरफ्तार किया है. DMK नेता को धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) मामले के तहत गिरफ्तार किया गया है. बिहार के डिप्टी सीएम ने इसी गिरफ्तारी पर तंज कसते हुए पत्रकारों से आगे कहा है कि विपक्षी दलों को लेकर देश में जिस तरह का माहौल बनाया जा रहा है उससे विपक्ष गोलबंद हो रहा है. जैसे-जैसे 23 जून का समय नज़दीक आ रहा है वैसे-वैसे ये सब अधिक होगा.
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि हो सकता है कि सप्लीमेंट्री चार्जशीट ला कर मेरा भी नाम जोड़ा जाए. लालू यादव के बेटे और डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि बिहार में जब हमारी सरकार आई थी तो हमने कहा था कि BJP के लोग हम पर लगातार रेड मरेंगे. सरकार बनने के बाद क्या हुआ? हमारे यहां कितनी बार रेड मरी गई. एजेंसियों को भी नहीं पता होगा कि हमारे यहां कितनी बार रेड की गई है. उन्होंने आगे कहा कि जांच एजेंसियों के पास अब यही काम रह गया है.
बता दें, मंगलवार से ही ED ने उनके आवास पर छापेमारी शुरू कर दी थी जो 24 घंटे चली. इसके बाद पूछताछ हुई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उनकी गिरफ्तारी बुधवार को हुई जिसकी सूचना उन्हें आज 1.30 बजे दी गई. सूचना मिलते ही उन्होंने सीने में दर्द होने की शिकायत की जिसके बाद बालाजी को चेन्नई स्थित ओमानदुरार सरकारी अस्पताल भेजा गया. इस दौरान जब जांच एजेंसी उन्हें अस्पताल लेकर जा रही थी तो वह रोते हुए दिखाई दिए. वह एंबुलेंस में अपनी आंखों पर हाथ रखकर बुरी तरह रो रहे थे जिस दौरान उनके समर्थकों ने ED के खिलाफ नारेबाजी भी की.
मुंबई और केरल में Biparjoy तूफान का असर दिखना शुरू, समुद्र में उठ रही ऊंची लहरें
कानपुर में बीच सड़क पर एक महिला की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया…
गोवा में एक होमस्टे मालिक ने हाल ही में अपने मेहमानों के साथ अपना भयावह…
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…