Tejasvi Yadav on Lalu Yadav Punishment: बिहार, Tejasvi Yadav on Lalu Yadav Punishment: चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार केस में लालू प्रसाद यादव को 5 साल की जेल और 60 लाख जुर्माने की सजा सुनाई गई है. इस फैसले के बाद उनके बेटे तेजस्वी यादव भड़क उठे और एजेंसियों पर सवाल उठा दिया, तेजस्वी ने […]
बिहार, Tejasvi Yadav on Lalu Yadav Punishment: चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार केस में लालू प्रसाद यादव को 5 साल की जेल और 60 लाख जुर्माने की सजा सुनाई गई है. इस फैसले के बाद उनके बेटे तेजस्वी यादव भड़क उठे और एजेंसियों पर सवाल उठा दिया, तेजस्वी ने एजेंसियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या देश में चारा घोटाले के अलावा कोई और स्कैम नहीं हुआ है.
Apart from fodder scam, it seems no scam has happened in the country. In Bihar, almost 80 scams have happened but where is CBI, ED, NIA? In country there is only one scam and one leader. CBI has forgotten Vijay Mallya, Nirav Modi, Mehul Choksi: RJD leader Tejashwi Yadav pic.twitter.com/sArrLExBuR
— ANI (@ANI) February 21, 2022
लालू यादव को सजा सुनाए जाने के बाद उनके बेटे तेजस्वी यादव ने एजेंसियों पर सवाल खड़ा करते हुए कहा, ‘क्या चारा घोटाले के अलावा देश में कोई और स्कैम नहीं हुआ है, अकेले बिहार में ही तकरीबन 80 स्कैम हो चुके हैं, लेकिन सीबीआई, ईडी और एनआईए आखिर कहां हैं. क्या पूरे देश में एक ही स्कैम हुआ है और एक ही नेता दोषी है, सीबीआई ने विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को भुला दिया है, उनके खिलाफ कोई जांच नहीं हो रही.’
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि वे इस फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती देंगे, उन्होंने कहा कि वे अदालत के फैसले का सम्मान करते हैं लेकिन देश में अभी उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय भी है और उन्हें विश्वास है कि उच्च न्यायालय में यह फैसला पलट जाएगा. इतना ही नहीं, तेजस्वी ने आगे आरएसएस भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर लालू जी ने भाजपा से हाथ मिला लिया होता तो आज वे राजा हरिश्चंद्र होते, लेकिन उन्होंने आरएसएस और भाजपा के खिलाफ आवाज़ उठाई और लड़ाई लड़ी इसलिए उन्हें कैद का सामना करना पड़ रहा है लेकिन वे इससे डरने वालों में से नहीं है.
अन्याय असमानता से
तानाशाही ज़ुल्मी सत्ता से
लड़ा हूँ लड़ता रहूँगा
डाल कर आँखों में आँखें
सच जिसकी ताक़त है
साथ है जिसके जनता
उसके हौसले क्या तोड़ेंगी सलाख़ें— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) February 21, 2022
सियासी गर्मा-गर्मी के बीच लालू प्रसाद यादव ने भी सजा को लेकर ट्वीट किया है. सजा के ऐलान के बाद उनके अकाउंट से ट्वीट किया गया, ‘अन्याय असमानता से, तानाशाही ज़ुल्मी सत्ता से, लड़ा हूँ और हमेशा लड़ता रहूँगा. डाल कर आँखों में आँखें, सच जिसकी ताक़त है, साथ है जिसके जनता, उसके हौसले क्या तोड़ेंगी सलाखें.’ इस तरह लालू यादव ने भी तेजस्वी की तरह इशारों में भाजपा पर उन्हें फंसाने की बात कही है.