Tejasvi Soorya on Kejriwal नई दिल्ली, Tejasvi Soorya on Kejriwal भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कश्मीरी पंडितों के दर्द को उनके लिए उपहास बताया है. जहां केजरीवाल के घर के बाहर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन भी किया. क्या बोले तेजस्वी सूर्या भाजपा के […]
नई दिल्ली, Tejasvi Soorya on Kejriwal भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कश्मीरी पंडितों के दर्द को उनके लिए उपहास बताया है. जहां केजरीवाल के घर के बाहर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन भी किया.
भाजपा के सांसद तेजस्वी सूर्या ने बुधवार को कहा, केजरीवाल को ये लगता है कि एक समुदाय विशेष को खुश करने के फैसले से वह हिन्दू आस्था को ठेस पंहुचा कर बच सकते हैं. केजरीवाल के बयानों से यह स्पष्ट है, जहां उन्होंने हिन्दुओं पर होने वाले अत्याचार को झूठा बताया कि उन्हें कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा उपहास का विषय लगती है. जिसे लेकर केजरीवाल को माफ़ी मांगनी होगी.
Delhi | We held protest against the way Delhi CM Arvind Kejriwal mocked and made fun of massacre of Kashmiri Pandits (in Vidhan Sabha). We demand unconditional apology from him & until he issues an apology our protests will continue: BJP MP & Yuva Morcha president Tejasvi Surya pic.twitter.com/307FngC6SE
— ANI (@ANI) March 30, 2022
बीते बुधवार युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन की मांग फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर दिल्ली के मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए बयान पर माफ़ी थी. जहां आम आदमी पार्टी ने भाजपा के इस प्रदर्शन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की हत्या की साजिश का आरोप लगाया. ये आरोप दिल्ली के उपमुख्यमंत्री द्वारा लगाया गया, जहां मनीष सिसोदिया ने कहा, आज पुलिस की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी के गुंडे दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल के घर तक पहुंचाए गए. सीसीटीवी कैमरों को तोड़ा गया. ये सब कुछ पुलिस की मौजूदगी में भाजपा के गुंडों ने किया है.
नमस्ते दिल्ली
कश्मीरी हिन्दुओं का अपमान करके मैं बुरी तरह फँस चुका हूँ. लाख कोशिशों और बिकाऊ इंटरव्यू के बाद भी हालात काबू में नहीं आ रहे. अब एक ही रास्ता है, विक्टिम कार्ड। भाजपा मुझे जान से मार देना चाहती है. कृपया इसे फ़ैलाने में मदद करें!
आपका प्रचारमंत्री
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) March 30, 2022
दूसरी ओर भाजपा के सांसद गौतम गंभीर ने भी दिल्ली सीएम केजरीवाल पर तंज कसा और बताया कि वह हिन्दुओं का अपमान कर फंस चुके हैं. अब लाखों पेड इंटरव्यू के बाद भी जब हालात काबू में नहीं आ रहे हैं तो एक ही रास्ता बचता है विक्टिम कार्ड. भाजपा मुझे जान से मारना चाहती है इसे फ़ैलाने में मेरी मदद करें.
माननीय मुख्यमंत्री @arvindkejriwal जी के आवास पर भाजपा के गुंडों द्वारा करा गया हमला बेहद निंदनीय है. पुलिस की मौजूदगी में इन गुंडों ने बैरिकेड तोड़े, सीसीटीवी कैमरा तोड़े. पंजाब की हार की बौखलाहट में भाजपा वाले इतनी घटिया राजनीति पर उतर गए. pic.twitter.com/ewzhqQgYyU
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) March 30, 2022
मामले में आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्डा ने भी ट्वीट किया और भाजपा पर निशाना साधते हुए लिखा, भाजपा ने एक लोकतान्त्रिक नेता पर हमला किया है. ये हमला सिर्फ केजरीवाल पर नहीं है. बल्कि उन सभी लोगों पर है जो ईमानदार शासन चाहते हैं.