Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • भाई तेज प्रताप की सगाई के बाद तेजस्वी यादव ने लिखी ‘दिल की बात’, पढ़कर हो जाएंगे भावुक

भाई तेज प्रताप की सगाई के बाद तेजस्वी यादव ने लिखी ‘दिल की बात’, पढ़कर हो जाएंगे भावुक

चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की सगाई में शामिल नहीं हो सके. इतनी बड़े खुशी के मौके पर पिता के न होने से दोनों बेटे दुखी हैं. जहां सगाई के तुरंत बाद तेज प्रताप यादव अपने दुख को ट्वीटर पर साझा किया था तो वहीं अब तेजस्वी यादव ने भी फेसबुक पर अपना दुख व्यक्त किया है. पढ़िए क्या लिखा है तेजस्वी यादव ने...

Advertisement
Tejashwi Yadav writes emotional post
  • April 20, 2018 12:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

पटनाः आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की सगाई बुधवार को धूमधाम से हुई थी. लेकिन इस खुशी के मौके पर पिता लालू प्रसाद यादव की कमी दोनों के बेटों के दिलों को कचोटती रही. जहां तेज प्रताप यादव ने सगाई के बाद ट्वीट पर ‘मिस यू पापा’ लिखकर लालू के न होने का दुख व्यक्त किया था तो वहीं अब छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने सगाई में लालू के न होने को लेकर फेसबुक पर एक भावुक पोस्ट किया है.

तेजस्वी ने लिखा है कि “हम सभी नौ भाई-बहनों ने जीवन के हर सफर की शुरुआत हमेशा हमने पिताजी के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेकर ही की है, लेकिन कल मन थोड़ा व्यथित था कि तेज भाई के नए सफर की शुरुआत में उनका विराट व्यक्तित्व शारीरिक रूप से खुशी की घडी में हमारे साथ शरीक नहीं था. सुख के क्षणों में हमने पिता की कमी महसूस की.” उन्होंने आगे लिखा कि “बचपन से सुनते आया हूं कि वो हमें अक्सर कहते हैं, जो जनसेवा को समर्पित हो उसका कोई निजी जीवन नहीं होता, निजी खुशियां नहीं होती, निजी दुःख नहीं होता. जन-जन के संघर्ष के आगे परिवार की खुशियों का कोई मोल नहीं है. भाई के सगाई समारोह में पिता जी की यही बात बार-बार याद आ रही थी. भाई के नए सफर पर पिता के आशीर्वाद का हाथ उनके सिर पर नहीं था, ये शायद पहली बार था. पिता की कमी बहुत खली, लेकिन उनकी ये सीख हमारे साथ रही की निजी सुख-दुःख से ऊपर होकर हमारा जीवन बिहार के लिए समर्पित है और रहेगा.”

गौरतलब है कि बुधवार को लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की सगाई 18 अप्रैल को ऐश्वर्या के साथ हुई थी. चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू यादव इस खुशी के मौके पर शामिल नहीं हो पाए थे. पारिवारिक कार्यक्रम में पिता के न होने का दुख दोनों ने सोशल मीडिया पर साझा किया. इससे पहले सगाई के तुरंत बाद तेज प्रताप यादव ने ट्वीटर पर दुख व्यक्त किया था.

https://www.facebook.com/tejashwiyadav/posts/1838077686214828

यह भी पढ़ें- लालू यादव के बेटे तेजप्रताप और ऐश्वर्या की सगाई की 10 तस्वीरें और अंगूठी पहनाने का Video

पटनाः तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या की सगाई संपन्न, परिवार के मुखिया लालू यादव नहीं हो पाए शामिल

https://youtu.be/s0xx9iMMovI

Tags

Advertisement