पटना, बिहार विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस, और लेफ्ट महागठबंधन की नई सरकार के मुख्यमंत्री नीतश कुमार ही होंगे, ऐसे में, तेजस्वी यादव ने कहा कि आरजेडी विधायक दल की बैठक में विधायकों की इच्छा थी कि मैं मुख्यमंत्री बनूं लेकिन बिहार की जनता का जनादेश बतौर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मिला था इसलिए हमने उन्हें अपना नेता माना है और वही नई सरकार में मुख्यमंत्री होंगे.
सियासी उलटफेर के बीच नीतीश ने राज्यपाल से मिलने के लिए वक्त माँगा था, जिसके बाद उन्हें 4 बजे का वक्त दिया गया है. 4 बजे नीतीश कुमार राज्यपाल से मुलाक़ात करेंगे और इस मुलाक़ात के बाद वे गठबंधन तोड़ने का ऐलान कर सकते हैं.
अब खबर ये भी है कि आरजेडी विधायक तेजस्वी यादव ने गृह विभाग की मांग की है. वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो तेजस्वी यादव चाहते हैं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनने वाली महागठबंधन की सरकार में उन्हें गृह विभाग का मंत्री बनाया जाए. खबरें हैं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई सरकार में भी आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे मंत्री बनाए जा सकते हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार के गठन के आधिकारिक ऐलान की औपचारिकता मात्र शेष रह गई है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार में तेजस्वी यादव का मंत्री बनना तो तय है ही, लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को भी मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच गाबा में खेला गया, जो बारिश के कारण ड्रॉ…
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम क्लब रोड में एक किशोर के साथ मारपीट और…
जबलपुर जिले के पनागर इलाके से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें सीएम…
मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी आराध्या बच्चन के साथ देखा गया। इस दौरान ऐश्वर्या ने पैपराजी…
वित्त मंत्री लगातार तीसरी बार फोर्ब्स की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहीं हैं.…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…