• होम
  • राजनीति
  • जनता का मैंडेट नीतीश कुमार के साथ, इसलिए CM पद की कुर्बानी देगी RJD

जनता का मैंडेट नीतीश कुमार के साथ, इसलिए CM पद की कुर्बानी देगी RJD

पटना, बिहार विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस, और लेफ्ट महागठबंधन की नई सरकार के मुख्यमंत्री नीतश कुमार ही होंगे, ऐसे में, तेजस्वी यादव ने कहा कि आरजेडी विधायक दल की बैठक में विधायकों की इच्छा थी कि मैं मुख्यमंत्री बनूं लेकिन […]

Bihar politics
inkhbar News
  • August 9, 2022 2:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

पटना, बिहार विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस, और लेफ्ट महागठबंधन की नई सरकार के मुख्यमंत्री नीतश कुमार ही होंगे, ऐसे में, तेजस्वी यादव ने कहा कि आरजेडी विधायक दल की बैठक में विधायकों की इच्छा थी कि मैं मुख्यमंत्री बनूं लेकिन बिहार की जनता का जनादेश बतौर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मिला था इसलिए हमने उन्हें अपना नेता माना है और वही नई सरकार में मुख्यमंत्री होंगे.

राज्यपाल से मिलकर नई सरकार का दावा पेश करेंगे नीतीश

सियासी उलटफेर के बीच नीतीश ने राज्यपाल से मिलने के लिए वक्त माँगा था, जिसके बाद उन्हें 4 बजे का वक्त दिया गया है. 4 बजे नीतीश कुमार राज्यपाल से मुलाक़ात करेंगे और इस मुलाक़ात के बाद वे गठबंधन तोड़ने का ऐलान कर सकते हैं.

तेज प्रताप भी बन सकते हैं मंत्री

अब खबर ये भी है कि आरजेडी विधायक तेजस्वी यादव ने गृह विभाग की मांग की है. वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो तेजस्वी यादव चाहते हैं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनने वाली महागठबंधन की सरकार में उन्हें गृह विभाग का मंत्री बनाया जाए. खबरें हैं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई सरकार में भी आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे मंत्री बनाए जा सकते हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार के गठन के आधिकारिक ऐलान की औपचारिकता मात्र शेष रह गई है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार में तेजस्वी यादव का मंत्री बनना तो तय है ही, लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को भी मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है.

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना