Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • हार्दिक भाई, नफरतों के ख़िलाफ मोहब्बत की लालटेन जलाते रहना है: तेजस्वी यादव

हार्दिक भाई, नफरतों के ख़िलाफ मोहब्बत की लालटेन जलाते रहना है: तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव- तस्वीर शेयर करते हुए हार्दिक ने ट्वीट किया, 'आज मैं अपने गांव आया हूं. लेकिन आज गांव में बिजली चली गई तो मैंने लालटेन जलाई और अंधेरा दूर किया. बहुत काम आता है लालटेन आज पता चला.'

Advertisement
तेजस्वी यादव
  • December 26, 2017 8:35 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

पटना. गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के द्वारा लालटेन थामने पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उन्हें मोहब्बत की लालटेन जलाते रहने की सलाह दे जाली है. तेजस्वी ने इस ‘लालटेन’ को परोक्ष रूप से अपनी पार्टी राजद के चुनाव चिन्ह से जोड़ते हुए कहा कि नफरत के खिलाफ मोहब्बत की लालटेन जलाते रहना है. पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर लिखा कि आज मैं अपने गांव आया हूं. लेकिन आज गांव में बिजली चली गई तो मैंने लालटेन जलाई और अंधेरा दूर किया. बहुत काम आता है लालटेन, आज पता चला !!

पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक ने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर ट्वीट की जिसमें उन्होंने हाथ में जलती लालटेन ले रखी है. हार्दिक पटेल के ट्वीट के जवाब में तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, ‘हार्दिक भाई, नफरतों के खिलाफ मोहब्बत की लालटेन जलाते रहना है. अन्याय के अंधेरों के ख़िलाफ न्याय का प्रकाश फैलाना है. डटकर लड़ना और लड़कर जीतना है. नौजवान है संघर्ष के सिवाय करना क्या है?’

बता दें कि हार्दिक पटेल पाटीदारों के लिए आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन चला रहे हैं. उनके निशाने पर भाजपा है और उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का समर्थन किया था. बता दें कि सुशील मोदी ने कटाक्ष करते हुए कहा था कि वर्ष 2017 के बाद लालटेन युग खत्‍म हो जायेगा. प्रधानमंत्री ने अगले साल तक हर घर को बिजली पहुंचाने के लिए 16,320 करोड़ रुपये की लागत से सौभाग्य योजना का शुभारम्भ किया, जिससे 3000 गांवों को तो इसी साल के अंत तक बिजली मिलने लगेगी.

लालू प्रसाद यादव के खिलाफ आए फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती देंगे- तेजस्वी यादव

Tags

Advertisement