“अटल बिहारी वाजपेयी भी तो..” PM के सामने भाषण देने में अटके तेजस्वी, RJD ने दी सफाई

पटना, बिहार विधानसभा भवन में शताब्दी स्मृति स्तंभ के लोकार्पण के मौके पर नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव का एक भाषण इस समय खूब चर्चा में है. दरअसल, इस मौके पर तेजस्वी यादव को अपने भाषण को पढ़ते हुए कई बार अटकते हुए देखा गया, अब इस वीडियो के वायरल […]

Advertisement
“अटल बिहारी वाजपेयी भी तो..” PM के सामने भाषण देने में अटके तेजस्वी, RJD ने दी सफाई

Aanchal Pandey

  • July 14, 2022 12:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना, बिहार विधानसभा भवन में शताब्दी स्मृति स्तंभ के लोकार्पण के मौके पर नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव का एक भाषण इस समय खूब चर्चा में है. दरअसल, इस मौके पर तेजस्वी यादव को अपने भाषण को पढ़ते हुए कई बार अटकते हुए देखा गया, अब इस वीडियो के वायरल होने और भाजपा द्वारा उनपर निशाना साधने के बीच आरजेडी ने सफाई दी है. खास बात ये है कि जब तेजस्वी यादव अपना भाषण दे रहे थे उसी दौरान समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे, ये पहला मौका था जब पीएम बिहार विधानसभा में मौजूद थे, इसी मौके पर अपने भाषण के दौरान तेदस्वी यादव ने पीएम मोदी के सामने कई मांगे भी रखीं, लेकिन 4 मिनट के भाषण में तेजस्वी 6 बार अटके थे.

“टेलीप्रॉम्प्टर भरा हुआ था”- RJD

तेजस्वी यादव द्वारा भाषण के दौरान अटकने को लेकर जब RJD से पूछा गया तो आरजेडी की तरफ से कहा गया कि हो सकता है उस समय तेजस्वी यादव के आंखों में किसी तरह की दिक्कत हुई है, जिस वजह से उन्हें पढ़ने में तकलीफ हो रही थी. हालांकि, ये कोई मुद्दा नहीं है, आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री की जगह पर थे, जो उस समय वहां पर मौजूद नहीं थे. “टेलीप्रॉम्प्टर भरा हुआ था, लेकिन डिप्टी सीएम वहां नहीं थे, इसलिए तेजस्वी को बोलना पड़ा”. उन्होंने आगे कहा कि हम स्तब्ध हैं कि तेजस्वी यादव ने भारत रत्न – सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार – जन नायक कर्पूरी ठाकुर के लिए मांगा, साथ ही उन्होंने एक संग्रहालय की भी मांग रखी, लेकिन अब तक इस बारे में कोई चर्चा नहीं हुई.

अटल जी भी तो..

तेजस्वी का बचाव करते हुए शक्ति यादव ने आगे कहा कि दिवंगत भाजपा नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी तो अपने भाषण के दौरान 30-40 सेकेंड रुकते थे, तब को किसी को उनसे कोई दिक्कत नहीं हुई. वहीं अब अगर टेलीप्रॉम्पटर बंद कर दिया जाए तो क्या पता वे (बीजेपी नेता) कहां भाग जाएंगे.

 

पाक के जासूस पत्रकार पर बवाल, हामिद अंसारी ने कहा- मैंने न बुलाया ना ही कभी…

Advertisement