पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का एक ट्वीट इस समय वायरल हो रहा है. इस ट्वीट की वजह से राजनीति में नए कयास भी लगाए जा रहे हैं. बता दें, प्रताप यादव ऐसे नेता हैं जो किसी न किसी वजह से राजनीति में छाए रहते हैं. इस वायरल ट्वीट में तेजप्रताप अपनी साइकिल से यात्रा कर रहे हैं और यात्रा के माध्यम से पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दे रहे हैं.
वीडियो में वह खुद को एक मजबूत राजद नेता की तरह इंगित कर रहे हैं. इस वीडियो को उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, ‘रातों-रात सफलता जैसा कुछ नहीं होता, कोई शॉर्टकट नहीं होता. आगे बढ़ते रहने के लिए दृढ़ संकल्प और साहस की आवश्यकता होती है.’ ख़ास बात ये है कि इस वीडियो के बैकग्राउंड में एक गाना सुनाई दे रहा है. यह गाना भोजपुरी में है जो इशारों-इशारों में बिहार की राजनीति और तेजप्रताप की महत्वकांक्षा की ओर इशारा कर रहा है.
गाने के बोल कुछ ऐसे हैं, ‘हमरा जनाता कि बबुआ जीएम होइहें. अरे न न इ त डीएम होइहें. ललना… हिंद के सितारा इ त सीएम होइहें…वो से ऊपर पीएम होइहें हो….’ बता दें, यह गाना हारमोनियम, ढोल और अन्य पारपंरिक वाद्य यंत्रों की मदद से लोक गायक द्वारा गाया गया है. अब आपको इस गाने का हिंदी मतलब बता देते हैं जो कहता है, ‘ऐसा लग रहा है वह GM बनेंगे या DM बनेंगे ये CM या इसके ऊपर PM बनेंगे’. वीडियो के दृश्य में तेजप्रताप अपनी साइकल को सड़क के एक ओर दौड़ाते नज़र आ रहे हैं. उनके अलावा कई और लोग भी साइकल पर दिखाई दे रहे हैं. आस-पास कुछ गाड़ियां भी दिखाई दे रही है.
बता दें, बिहार में सीएम की कुर्सी को लेकर बीते दिनों खूब बवाल हुआ. नीतीश कुमार की पार्टी के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने उनसे अलग होकर अपनी ही नई पार्टी बना ली है. उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के नाम राष्ट्रीय लोक समता पार्टी है. कुशवाहा ने नीतीश कुमार की CM कुर्सी पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को उम्मीदवार बताते हुए नाराज़गी जताई थी. हालांकि तेजस्वी यादव ने इसपर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया था. इस बात को ध्यान में रखें तो तेजप्रताप का यह वीडियो बिहार की वर्तमान सियासत पर तंज करता नज़र आता है.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…