पटना, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने ट्वीट से बिहार का सियासी बहुत ज्यादा बढ़ा दिया है. दरअसल, ट्वीट में उन्होंने इस्तीफे की बात कही है. हालांकि, ये बात साफ नहीं हो सकी है कि तेज प्रताप विधानसभा से इस्तीफा देंगे या पार्टी की सदस्यता से इस्तीफ़ा देंगे. सोमवार देर शाम तेज प्रताप ने ट्वीट करके कहा कि मैंने अपने पिता के नक्शे कदम पर चलने की हर कोशिश की, सभी कार्यकर्ताओं को भरपूर सम्मान दिया. लेकिन अब जल्द अपने पिता से मिलकर अपना इस्तीफा दूंगा.
इस समय तेजस्वी पार्टी की इफ्तार पार्टी का एक वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है. दरअसल ये वीडियो आरजेडी के एक कार्यकर्ता का है जिन्होंने मीडिया के सामने तेज प्रताप पर मारपीट का आरोप लगाया है. आरजेडी कार्यकर्ता ने तेज प्रताप पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कहा कि इफ्तार पार्टी के दिन उन्हें कमरे में बंद कर उनके साथ तेजप्रताप यादव ने मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी.
आरजेडी के इस कार्यकर्ता ने साफ तौर पर तेज प्रताप पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि उनसे तेजस्वी यादव का साथ छोड़ने को कहा गया और जब उन्होंने ऐसा करने से मना किया तो तेज प्रताप ने उन्हें खूब पीटा, साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. आरजेडी कार्यकर्ता ने दावा किया कि उसकी जान को तेज प्रताप से खतरा है. आरजेडी के प्रदेश कार्यालय में युवा राजद महानगर अध्यक्ष रामराज यादव ने सीधा बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पर बहुत की गंभीर आरोप लगाए हैं.
रामराज यादव ने अपने आरोप में कहा है कि तेज प्रताप यादव ने 10 सर्कुलर रोड पर राबड़ी आवास पर इफ्तार पार्टी में उन्हें बहुत मारा और जब उनसे (तेज प्रताप) पूछा गया कि उनकी क्या गलती थी तो उन्होंने कहा कि तुम आरजेडी में हो यही तुम्हारी गलती है. तुम वहां से छोड़कर छात्र जनशक्ति परिषद चले आओ तो तुम्हें कुछ नहीं होगा.
बहुत देर कर दी मेहरबां आते-आते… अखिलेश से टूटा आजम का मन, कर चुके अंतिम फैसला
IPL 2022 में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं ईशान किशन
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…