पटना. आरजेडी में ‘मनमुटाव’ की खबरों की लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने खंडन किया है. तेजप्रताप ने कहा कि उनका लालू जी और तेजस्वी से कोई मनमुटाव नहीं है. लेकिन पार्टी के कुछ बड़े नेता युवाओं को नकार रहे हैं. तेज प्रताप ने आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो पार्टी कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर रहे हैं. इससे पहले तेज प्रताप ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और भाजपा को आड़े हाथ लिया. तेज प्रताप ने कहा कि संघियों.. अफवाह फैलाने की कोशिश मत करो और कान खोलकर सुन लो ‘तेजस्वी मेरे कलेजे का टुकड़ा है’.
मीडिया से बात करते हुए यादव परिवार में झगड़े की खबरों को गलत बताते हुए तेजप्रताप ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। तेजस्वी और लालू जी के खिलाफ मेरे पास कुछ नहीं है. इससे पहले तेजप्रताप यादव ने शनिवार को कहा था कि कुछ लोग पार्टी में फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं, वो भाई को भाई से लड़वाना चाहते हैं. तेजप्रताप ने आरोप लगाया कि पार्टी में कुछ असामाजिक तत्व आ गए हैं, जो पार्टी को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. तेजप्रताप ने कहा कि लोग तेजस्वी और मेरा नाम इस्तेमाल कर पार्टी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.
इससे पहले शनिवार को तेज प्रताप यादव का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो पार्टी में अपनी अनदेखी से नाराज दिख रहे थे. वायरल वीडियो में तेज प्रताप आरजेडी नेता राजेंद्र पासवान की बात कर रहे हैं, जोकि दलित हैं. तेज प्रताप वीडियो में राजेंद्र राम को आरजेडी में सम्मानजनक पद देने की बात कर रहे हैं. इसके अलावा शिकायत कर रहे हैं कि उनकी इस मांग की पार्टी के द्वारा अनदेखी की जा रही है.
तेजप्रताप यादव ने वीडियो में आरोप लगाया कि आरजेडी नेता उनकी बात नहीं सुन रहे. उनका फोन तक नहीं उठा रहे हैं. तेजप्रताप ने अपनी नाराजगी का इजहार ट्वीट से किया था. उसके बाद मीडिया से बात करते हुए मंदिर में पूजा करने गए तेजप्रताप ने राजनीति से संन्यास लेने की इच्छा जताई थी. उन्होंने कहा कि वो महाभारत के श्रीकृष्ण की तरह तेजस्वी को राजद का ताज सौंपकर वे द्वारिका के लिए प्रस्थान करना चाहते हैं.
कुछ लोग RJD तोड़ना चाहते हैं, तेजस्वी यादव से कोई मतभेद नहीं: तेज प्रताप यादव
आईएआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के बयान पर यूपी की सियासत गरमा गई है.…
वायरल फुटेज में घटनास्थल पर सैकड़ों लोग दिखाई दे रहे हैं। पहाड़ के ढहते ही…
यूक्रेन के रूस पर हमले के बाद अब परमाणु युद्ध भी हो सकता है. दरअसल,…
60244 पदों के लिए आयोजित इस परीक्षा का परिणाम 21 नवंबर 2024, गुरुवार को जारी…
कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर लोगों को बांटने का आरोप लगाते हुए गिरिराज सिंह ने…
भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा संघर्ष हुआ है, जिसमें भारत ने एक बार फिर…