Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Tej Pratap Yadav Resigns RJD Student Wing Patron: लालू यादव परिवार में बगावत, तेज प्रताप यादव का छात्र आरजेडी संरक्षक पद से इस्तीफा, सीट कैंडिडेट पर तेजस्वी से नाराज

Tej Pratap Yadav Resigns RJD Student Wing Patron: लालू यादव परिवार में बगावत, तेज प्रताप यादव का छात्र आरजेडी संरक्षक पद से इस्तीफा, सीट कैंडिडेट पर तेजस्वी से नाराज

Tej Pratap Yadav Resigns from RJD Student Wing: लोकसभा चुनाव 2019 से पहले बिहार में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार में बगावत हो गई है. लालू के बेटे तेज प्रताप यादव ने छात्र राजद के संरक्षक पद से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि बिहार महागठबंधन में सीट बंटवारे के बाद लोकसभा सीटों पर आरजेडी कैंडिडेट उतारने में तेज प्रताप की नहीं सुनी. इस पर वे भाई तेजस्वी यादव से नाराज हो गए.

Advertisement
Tej Pratap yadav
  • March 28, 2019 5:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पटना. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले बिहार में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार में बगावत हो गई है. लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की छात्र विंग छात्र राष्ट्रीय जनता दल के पद से इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले खबर आई थी कि तेज प्रताप के अपने भाई तेजस्वी यादव से बगावत की खबर आई थी. तेज प्रताप ने तेजस्वी यादव को दरकिनार कर बिहार की दो लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए. इसके बाद आरजेडी नेताओं ने तेज प्रताप से इस बारे में बात करने की कोशिश की लेकिन कोई समाधान नहीं निकला.

अब तेज प्रताप खुले तौर पर बगावत पर उतर आए हैं, उन्होंने छात्र राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि वे इस्तीफा दे रहे हैं. साथ ही बताया है कि जो लोग मुझे नादान समझते हैं, कौन कितना पानी में है उन्हें सबकी खबर है. उनके इस बयान से साफ झलक रहा है कि वे अपने भाई तेजस्वी यादव से नाराज बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि बिहार महागठबंधन में सीट बंटवारे के बाद प्रत्याशियों के नामों को लेकर पार्टी में उनकी नहीं सुनी गई, जिसके चलते उन्होंने अलग-थलग जाने का कदम उठाया है.

https://twitter.com/TejYadav14/status/1111229882535694337

 

आपको बता दें कि गुरुवार सुबह ही खबर आई थी कि तेज प्रताप यादव ने भाई तेजस्वी यादव को दरकिनार कर बिहार की दो लोकसभा सीटों पर अलग से प्रत्याशी उतार दिए थे. तेज प्रताप ने जहानाबाद से चंद्रप्रकाश और शिवहर सीट से अंगेश सिंह का आरजेडी उम्मीदवार के रूप में नाम की घोषणा कर दी. इसके बाद तेज प्रताप से इस बारे में बात की गई. हालांकि फिर वे नहीं माने और खुले तौर पर बगावत पर उतर आए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेज प्रताप बिहार की कुछ सीटों पर अपने चहेतों को टिकट देना चाहते हैं लेकिन इसके लिए तेजस्वी यादव सहमत नहीं हैं.

 

गौरतलब है कि बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन हुआ है. राज्य की 40 लोकसभा सीटों में से आरजेडी 20, कांग्रेस 9, आरएलएसपी 5, हम 3 और वीआईपी 3 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं सीपीआईएमएल को भी आरजेडी के कोटे से एक सीट दी गई है. बिहार मे पूरे सात चरणों में चुनाव होने हैं जिनकी वोटिंग 11 अप्रैल से शुरू होगी और 19 मई तक चलेगी. लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को घोषित होंगे.

RJD Lalu Yadav Family Revolts: लालू यादव परिवार में बगावत, तेजस्वी यादव से अलग तेज प्रताप यादव ने उतार दिए लोकसभा चुनाव में आरजेडी के दो उम्मीदवार

PM Narendra Modi on Mayawati Guest House Incident: सपा बसपा आरएलडी गठबंधन को पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया शराब, बोले- जिन्होंने गेस्ट हाउस कांड किया, उनसे जा मिलीं मायावती

 

Tags

Advertisement