नई दिल्ली: बीजेपी सरकार से असंतुष्ट सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी द्वारा कोलकाता में आयोजित मेगा रैली में विपक्षी नेताओं के साथ मंच साझा किया था. जिसके कुछ दिन बाद ही आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव ने कहा है कि अगर वो हमारी पार्टी में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है. पटना में पतत्रकारों से बातचीत के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा के आरजेडी में शामिल होने के जवाब में तेजप्रताप यादव ने कहा कि हम उनसे समय-समय पर बातचीत करते रहते हैं. अगर वो हमारी पार्टी में आना चाहते हैं तो उनके लिए हमारी पार्टी में रास्ते हमेशा खुले रहेंगे.
कोलकाता मेगा रैली में 19 जनवरी को विपक्षी पार्टियों के साथ मंच शेयर करने के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी ही सरकार पर हमला किया था और जनता से देश में चल रही वर्तमान बीजेपी सरकार को बदलने के लिए अग्रह किया. सिन्हा ने यह भी कहा कि अगर उनकी पार्टी(बीजेपी) उन्हें निकाल भी देती है तो भी उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ेगा. सिन्हा के बिपक्षी पार्टियों के साथ मंच शेयर करने पर बीजेपी ने कहा कि उनकी पार्टी सिन्हा के खिलाफ एक्शन जरूर लेगी.
अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि वह सांसद पद का लाभ लेने के लिए पार्टी में हैं, यही कारण है कि वो विभिन्न प्लेटफार्मों पर पार्टी के खिलाफ लगातार बोलते रहते हैं. उन्होंने इसी महीने में बिहार के डेप्यूटी सीएम सुशील कुमार के खिलाफ भी बयान दिया था और उन्हें पार्टी छोड़ने के लिए बहकाया भी था. सिन्हा के इस कदम की सुशील कुमार ने अलोचना करते हुए उन्हें पार्टी छोड़ देने का सलाह दिया था.
नई दिल्ली: यूपी की विधानसभा की नौ सीटों पर उपचुनाव में से बीजेपी ने 5…
इस चुनाव में असली टेस्ट तो राहुल गांधी का हुआ। लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में…
डिलीवरी बॉय ने कंडोम को एक साधारण पॉलीथिन में डालकर कस्टमर के ऑफिस के पते…
अभिनेता गोविंदा और अभिनेत्री नीलम कोठारी के रिश्ते को लेकर कई सालों से अफवाहें उड़ती…
एमवीए गठबंधन के बड़े नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का जादू…
भाजपा की जीत के पीछे जिस नेता की बड़ी भूमिका बताई जा रही है, वह…