Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Tej Pratap Yadav on Shatrughan Sinha: तेज प्रताप यादव बोले- शत्रुघ्न सिन्हा के लिए हमेशा खुले रहेंगे आरजेडी के दरवाजे

Tej Pratap Yadav on Shatrughan Sinha: तेज प्रताप यादव बोले- शत्रुघ्न सिन्हा के लिए हमेशा खुले रहेंगे आरजेडी के दरवाजे

Tej Pratap Yadav on Shatrughan Sinha:पटना साहिब से सांसद बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा अपनी ही सरकार की नीतियों को लेकर समय-समय पर हमलावार रहते हैं. पिछले दिनों उन्होंने बीजेपी के खिलाफ बंगाल में आयोजित विपक्षी नेताओं के साथ मंच साझा किया था. उनके इस कदम की बीजेपी ने अलोचना करते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाही करने को कहा था. तभी से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि शत्रुघ्न सिन्हा 2019 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी छोड़ किसी अन्य दल को ज्वाइन कर सकते हैं.

Advertisement
  • January 22, 2019 2:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: बीजेपी सरकार से असंतुष्ट सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी द्वारा कोलकाता में आयोजित मेगा रैली में विपक्षी नेताओं के साथ मंच साझा किया था. जिसके कुछ दिन बाद ही आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव ने कहा है कि अगर वो हमारी पार्टी में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है. पटना में पतत्रकारों से बातचीत के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा के आरजेडी में शामिल होने के जवाब में तेजप्रताप यादव ने कहा कि हम उनसे समय-समय पर बातचीत करते रहते हैं. अगर वो हमारी पार्टी में आना चाहते हैं तो उनके लिए हमारी पार्टी में रास्ते हमेशा खुले रहेंगे.

कोलकाता मेगा रैली में 19 जनवरी को विपक्षी पार्टियों के साथ मंच शेयर करने के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी ही सरकार पर हमला किया था और जनता से देश में चल रही वर्तमान बीजेपी सरकार को बदलने के लिए अग्रह किया. सिन्हा ने यह भी कहा कि अगर उनकी पार्टी(बीजेपी) उन्हें निकाल भी देती है तो भी उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ेगा. सिन्हा के बिपक्षी पार्टियों के साथ मंच शेयर करने पर बीजेपी ने कहा कि उनकी पार्टी सिन्हा के खिलाफ एक्शन जरूर लेगी.

अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि वह सांसद पद का लाभ लेने के लिए पार्टी में हैं, यही कारण है कि वो विभिन्न प्लेटफार्मों पर पार्टी के खिलाफ लगातार बोलते रहते हैं. उन्होंने इसी महीने में बिहार के डेप्यूटी सीएम सुशील कुमार के खिलाफ भी बयान दिया था और उन्हें पार्टी छोड़ने के लिए बहकाया भी था. सिन्हा के इस कदम की सुशील कुमार ने अलोचना करते हुए उन्हें पार्टी छोड़ देने का सलाह दिया था.

Shatrughan Sinha BJP Narendra Modi: ममता बनर्जी की रैली में शत्रुघ्न सिन्हा ने नरेंद्र मोदी को तानाशाह और चौकीदार चोर है कहा

Sushil Modi Attacks Shatrughan Sinha: बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी का बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पर हमला, कहा- पसंद नहीं तो भाजपा छोड़ दें

Tags

Advertisement