Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Tej Pratap Yadav Lalu Rabri Morcha: तेज प्रताप यादव के लालू-राबड़ी मोर्चा बनाने पर सोशल मीडिया पर लोग बोले- घर का भेदी लंका ढाए

Tej Pratap Yadav Lalu Rabri Morcha: तेज प्रताप यादव के लालू-राबड़ी मोर्चा बनाने पर सोशल मीडिया पर लोग बोले- घर का भेदी लंका ढाए

Tej Pratap Yadav Lalu Rabri Morcha Social Media Reactions: बिहार में लोकसभा चुनाव 2019 से पहले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार में बगावत खुलकर सामने आ गई है. तेज प्रताप यादव ने अलग से लालू-राबड़ी मोर्चा बनाने का एलान किया है. साथ ही तेजस्वी यादव से उन्होंने बिहार की जहानाबाद और शिवहर लोकसभा सीट मांगी है. लालू राबड़ी मोर्चा पर लोग सोशल मीडिया पर तेज प्रताप यादव के मजे ले रहे हैं.

Advertisement
Tej Pratap Yadav new party Lalu Rabri Morcha Social Media reactions
  • April 1, 2019 8:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पटना. बिहार में लोकसभा चुनाव 2019 से पहले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार में हुई महाभारत के बाद, उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अलग लालू-राबड़ी मोर्चा बनाने का एलान किया है. तेज प्रताप यादव ने यह भी कहा है कि उनका अपने भाई तेजस्वी यादव से कोई विवाद नहीं है, सिर्फ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उन्हें भड़का रही है. तेज प्रताप ने लालू-राबड़ी मोर्चा बनाकर बिहार में आरजेडी से जहानाबाद और शिवहर लोकसभा सीट मांगी है. तेज प्रताप इन दोनों सीटों पर अपने मोर्चे से प्रत्याशी उतारना चाहते हैं. तेज प्रताप के लालू-राबड़ी मोर्चा बनाने के एलान के बाद सोशल मीडिया पर लोग खूब मजे ले रहे हैं.

लालू यादव के परिवार में चल रहे घमासान को लेकर शोएब राना ने ट्वीट कर इस बारे में लिखा कि “घर का भेदी लंका ढाए”

राहुल रौशन ने ट्वीट कर तेज प्रताप पर तंज कसा है. उन्होंने लिखा कि मुझे लालू-राबड़ी मोर्चा के गुड़गांव चैप्टर का संयोजक बनाने पर खुशी हुई.

पॉलिटिकल कमेंटर सोनम महाजन ने लिखा है कि यह खबर सुनकर कोई मेरा सिर फोड़ दे

https://twitter.com/AsYouNotWish/status/1112671954580848640

इन्होंने ट्वीट किया है कि तेज प्रताप की तरह राहुल गांधी को भी मोती जवाहर इंदिरा राजीव सोनिया मोर्चा बना लेना चाहिए

इनका कहना है कि मूर्ख दिवस यानी अप्रैल फूल डे पर तेज प्रताप ने नई पार्टी बनाई है

ये तो अप्रैल फूल हो गया

https://twitter.com/DiwakarBorah2/status/1112692151006179328

इन्होंने लिखा है कि तेज प्रताप के इस कदम से आने वाले समय में लालू परिवार में कलह और बढ़ेगी

बीजेपी समर्थक एक यूजर का कहना है कि पारिवारिक पार्टियों का ऐसा ही हश्र होता है, सपा में मुलायम, शिवपाल और अखिलेश अलग दिशा में हैं. हरियाणा में अजय चौटाला और अभय चौटाला अलग रास्ते पर हैं. और अब बिहार में भी ड्रामा शुरू हो गया है.

https://twitter.com/universal2016/status/1112712016509190146

इनका कहना है कि मुलायम सिंह यादव के बाद लालू प्रसाद यादव के घर में भी फूट

Tej Pratap Yadav Formed New Party: लालू-राबड़ी मोर्चा बनाकर तेज प्रताप यादव ने आरजेडी से मांगी दो सीट, बोले- तेजस्वी यादव को भड़का रही भाजपा

Tej Pratap Yadav to Form New Party: आरजेडी में दो फाड़, तेजस्वी यादव से नाराज तेज प्रताप बनाएंगे नई पार्टी, नाम होगा लालू-राबड़ी मोर्चा

Tags

Advertisement