Tej Pratap Yadav Lalu Rabri Morcha Social Media Reactions: बिहार में लोकसभा चुनाव 2019 से पहले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार में बगावत खुलकर सामने आ गई है. तेज प्रताप यादव ने अलग से लालू-राबड़ी मोर्चा बनाने का एलान किया है. साथ ही तेजस्वी यादव से उन्होंने बिहार की जहानाबाद और शिवहर लोकसभा सीट मांगी है. लालू राबड़ी मोर्चा पर लोग सोशल मीडिया पर तेज प्रताप यादव के मजे ले रहे हैं.
पटना. बिहार में लोकसभा चुनाव 2019 से पहले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार में हुई महाभारत के बाद, उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अलग लालू-राबड़ी मोर्चा बनाने का एलान किया है. तेज प्रताप यादव ने यह भी कहा है कि उनका अपने भाई तेजस्वी यादव से कोई विवाद नहीं है, सिर्फ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उन्हें भड़का रही है. तेज प्रताप ने लालू-राबड़ी मोर्चा बनाकर बिहार में आरजेडी से जहानाबाद और शिवहर लोकसभा सीट मांगी है. तेज प्रताप इन दोनों सीटों पर अपने मोर्चे से प्रत्याशी उतारना चाहते हैं. तेज प्रताप के लालू-राबड़ी मोर्चा बनाने के एलान के बाद सोशल मीडिया पर लोग खूब मजे ले रहे हैं.
लालू यादव के परिवार में चल रहे घमासान को लेकर शोएब राना ने ट्वीट कर इस बारे में लिखा कि “घर का भेदी लंका ढाए”
तेजप्रताप के लालू-राबड़ी मोर्चा बनाने के बाद सिर्फ एक बात मन में आई.
घर का भेदी, लंका ढहाये.
@TajinderBagga#tejpratapyadav #TejaswiYadav— Shoaib Rana (@showaibPatrkar) April 1, 2019
राहुल रौशन ने ट्वीट कर तेज प्रताप पर तंज कसा है. उन्होंने लिखा कि मुझे लालू-राबड़ी मोर्चा के गुड़गांव चैप्टर का संयोजक बनाने पर खुशी हुई.
Happy to announce that I've been appointed convener of Gurgaon chapter of Lalu Rabri Morcha.
— Rahul Roushan (@rahulroushan) April 1, 2019
पॉलिटिकल कमेंटर सोनम महाजन ने लिखा है कि यह खबर सुनकर कोई मेरा सिर फोड़ दे
https://twitter.com/AsYouNotWish/status/1112671954580848640
इन्होंने ट्वीट किया है कि तेज प्रताप की तरह राहुल गांधी को भी मोती जवाहर इंदिरा राजीव सोनिया मोर्चा बना लेना चाहिए
Lalu Prasad Yadav’s son Tej Pratap Yadav to launch his own political party called “Lalu Rabri Morcha.”
Now think if #RahulGandhi has to do that it will be "Moti Jawahar Indira Rajeev Sonia Morcha" uff, soon there will be more characters in the party name than MPs.— Arshit Pathak (@arshpath) April 1, 2019
इनका कहना है कि मूर्ख दिवस यानी अप्रैल फूल डे पर तेज प्रताप ने नई पार्टी बनाई है
मूर्ख दिवस पर Tej Pratap Yadav ने बनाई न ई पार्टीे "लालू राबड़ी मोर्चा".. #AprilFools pic.twitter.com/xJnQdogVL9
— विक्रमादित्य सिंह ࿗ (@nawab_lucknow) April 1, 2019
ये तो अप्रैल फूल हो गया
https://twitter.com/DiwakarBorah2/status/1112692151006179328
इन्होंने लिखा है कि तेज प्रताप के इस कदम से आने वाले समय में लालू परिवार में कलह और बढ़ेगी
बिहार के पूर्व स्वास्थ्यमंत्री विधायक राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष @laluprasadrjd जी के बडे सुपुत्र माननीय @TejYadav14 आज एक नई पार्टी #लालू_राबडी_मोर्चा का गठन कर अपने परिवार और पार्टी के लिए संकट पैदा कर दिया है, राजद की राजनीति मे भूचाल ला दिया है, आने वाले समय मे कलह और बढेगा।
— Prof.Sudhir Kumar (@sudhir94700) April 1, 2019
बीजेपी समर्थक एक यूजर का कहना है कि पारिवारिक पार्टियों का ऐसा ही हश्र होता है, सपा में मुलायम, शिवपाल और अखिलेश अलग दिशा में हैं. हरियाणा में अजय चौटाला और अभय चौटाला अलग रास्ते पर हैं. और अब बिहार में भी ड्रामा शुरू हो गया है.
https://twitter.com/universal2016/status/1112712016509190146
इनका कहना है कि मुलायम सिंह यादव के बाद लालू प्रसाद यादव के घर में भी फूट
मुलायम के बाद लालू का भी घर फूटा !
लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने लालू-राबड़ी मोर्चा पार्टी बनाई। तेज प्रताप ने शिवहर और जहानाबाद लोकसभा सीट की मांग की। उन्होंने अपने ससुर चंद्रिका राय के खिलाफ सारण सीट पर उतरने का ऐलान किया।— Arun Upadhyay (@arunupadhyay72) April 1, 2019