Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Tej Pratap Yadav Aishwarya Rai Divorce Case: तेज प्रताप यादव बोले- तलाक पर लालू परिवार ऐश्वर्या राय के साथ, मैं परिवार के खिलाफ लड़ूंगा, राजनीति भी करूंगा

Tej Pratap Yadav Aishwarya Rai Divorce Case: तेज प्रताप यादव बोले- तलाक पर लालू परिवार ऐश्वर्या राय के साथ, मैं परिवार के खिलाफ लड़ूंगा, राजनीति भी करूंगा

Tej Pratap Yadav Aishwarya Rai Divorce Case: पत्नी ऐश्वर्या राय को तलाक देने की जिद पर अड़े आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने रविवार को रांची के होटल से निकलते हुए पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि उनका परिवार ऐश्वर्या के साथ खड़ा है. उनके ही परिवार ने उन्हें नकार दिया है. न्याय के लिए वह अपने परिवार से लड़ेंगे और राजनीति भी करेंगे.

Advertisement
Tej Pratap Yadav filed Divorce case against wife Aishwarya Rai
  • November 4, 2018 5:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

रांची/पटनाः Tej Pratap Yadav Aishwarya Rai Divorce Case: बिहार के सबसे बड़े राजनीतिक परिवारों में से एक लालू प्रसाद यादव के परिवार में घमासान मचा हुआ है. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और सूबे के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय को तलाक देने की जिद पर अड़े हैं. राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती से लेकर लालू यादव तक उन्हें समझा चुके हैं लेकिन वह किसी की बात मानने को तैयार नहीं हैं. यही वजह है कि वह अब परिवार के खिलाफ जाने की बात कर रहे हैं. तेज प्रताप शनिवार को पिता से मिलने रांची पहुंचे थे. करीब 3 घंटे तक चली मुलाकात बेनतीजा रही. रविवार को रांची के होटल से बाहर निकलते हुए तेज प्रताप ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया और साफ कर दिया कि वह पत्नी को तलाक देने की बात पर अटल हैं और वह इस मामले में किसी की बात नहीं मानेंगे.

लाइव सिटीज की खबर के अनुसार तेज प्रताप यादव ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा, ‘मैं अपने फैसले पर अटल हूं. पिताजी (लालू यादव) ने इंतजार करने को कहा लेकिन मैं इंतजार नहीं कर सकता. लड़की (ऐश्वर्या राय) पिछले डेढ़-दो महीने से अपने घर है. मेरा उससे कोई संपर्क नहीं हुआ. बातचीत नहीं हुआ. अचानक कल वह घर आ जाती है. मेरे फैमिली मेंबर उसको सपोर्ट कर रहे हैं. अपने बेटे के बजाय बाहरी को सपोर्ट कर रहे हैं. ये नाइंसाफी हो रहा है. परिवार के सभी लोग लड़की को सपोर्ट कर रहे हैं. अपने बेटे को नकार रहे हैं, ठुकरा दिए हैं. पापा मेरा सपोर्ट नहीं कर रहे तो हम उनकी बात क्यों मानें. तेज प्रताप यादव को अगर कोई बांधने का काम करेगा तो तेज प्रताप बंधने वाला नहीं है.’

तेज प्रताप ने अपने राजनीतिक भविष्य के सवाल पर कहा, मेरा पॉलिटिकल कैरियर छोड़िए न, हम धार्मिक किस्म के आदमी हैं. हम कहीं भी जुड़े हुए हैं, कहीं भी चले जाएंगे तो सब पॉलिटिकल ही है. इन सबमें मेरा भी नुकसान हो रहा है. मर जाएं क्या हम, फांसी लगा लें.’ बताते चलें कि तेज प्रताप यादव ने रविवार को रांची के होटल से बाहर निकलकर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए अपनी लड़ाई को आर-पार की लड़ाई बताया. तेज प्रताप शनिवार को कह चुके हैं कि उन्होंने इस शादी से इनकार किया था लेकिन उनके माता-पिता ने जबरन उनके ऊपर दबाव बनाकर यह शादी करवाई थी. तेज प्रताप ने पटना सिविल कोर्ट में ऐश्वर्या राय पर क्रूर व्यवहार का तर्क समेत कई मुद्दों के आधार पर तलाक की अर्जी दाखिल की है. मामले की सुनवाई 29 नवंबर को होगी.

Tej Pratap Yadav Aishwarya Rai Divorce: तेज प्रताप यादव का तलाक अर्जी में आरोप, हनीमून ट्रिप पर बाली या यूरोप जाने के विवाद में बीवी ने थप्पड़ मारा था

 

 

Tags

Advertisement