बिहार। राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का आज जन्मदिन है. तेज प्रताप यादव बिहार की सियासत का वो चेहरा हैं जो अपने बयानों और अंदाज के लिए जाने जाते हैं. कभी कन्हैया का रूप धारण कर लेते हैं तो कभी शंकर की पूजा में लीन हो जाते हैं. भक्ति रस के उलट तेज प्रताप भी रील बनाते नजर आ रहे हैं. वह अपने ब्लॉग के जरिए लगातार इंटरनेट मीडिया पर छाए रहते हैं. कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि तेज प्रताप यादव बिहार की राजनीति का चेहरा हैं, वह जो भी करते हैं सुर्खियों में बने रहते हैं.
आज तेज प्रताप यादव का दिन खास रहा है. क्योंकि मुजफ्फरपुर की बोचहां विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में राजद को बड़ी जीत मिली है. राजद के अमर पासवान विधायक बन गए हैं. ऐसे में तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भाई तेज प्रताप को उनके जन्मदिन पर जीत का तोहफा दिया है.
तेज प्रताप का जन्मदिन भी आज है और बोचहां सीट के लिए वोटों की गिनती इसी दिन हुई. राजद उम्मीदवार अमर पासवान शुरुआती रुझानों से आगे चल रहे थे, ऐसे में कयास लगाए जाने लगे कि नेता प्रतिपक्ष और छोटे भाई तेजस्वी अपने बड़े तेज प्रताप को उनके जन्मदिन पर जीत का तोहफा दे सकते हैं. अंत में बोचहां की जीत से लालू परिवार में दोहरी खुशी है.
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…