बिहार। राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का आज जन्मदिन है. तेज प्रताप यादव बिहार की सियासत का वो चेहरा हैं जो अपने बयानों और अंदाज के लिए जाने जाते हैं. कभी कन्हैया का रूप धारण कर लेते हैं तो कभी शंकर की पूजा में लीन हो जाते हैं. […]
बिहार। राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का आज जन्मदिन है. तेज प्रताप यादव बिहार की सियासत का वो चेहरा हैं जो अपने बयानों और अंदाज के लिए जाने जाते हैं. कभी कन्हैया का रूप धारण कर लेते हैं तो कभी शंकर की पूजा में लीन हो जाते हैं. भक्ति रस के उलट तेज प्रताप भी रील बनाते नजर आ रहे हैं. वह अपने ब्लॉग के जरिए लगातार इंटरनेट मीडिया पर छाए रहते हैं. कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि तेज प्रताप यादव बिहार की राजनीति का चेहरा हैं, वह जो भी करते हैं सुर्खियों में बने रहते हैं.
आज तेज प्रताप यादव का दिन खास रहा है. क्योंकि मुजफ्फरपुर की बोचहां विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में राजद को बड़ी जीत मिली है. राजद के अमर पासवान विधायक बन गए हैं. ऐसे में तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भाई तेज प्रताप को उनके जन्मदिन पर जीत का तोहफा दिया है.
तेज प्रताप का जन्मदिन भी आज है और बोचहां सीट के लिए वोटों की गिनती इसी दिन हुई. राजद उम्मीदवार अमर पासवान शुरुआती रुझानों से आगे चल रहे थे, ऐसे में कयास लगाए जाने लगे कि नेता प्रतिपक्ष और छोटे भाई तेजस्वी अपने बड़े तेज प्रताप को उनके जन्मदिन पर जीत का तोहफा दे सकते हैं. अंत में बोचहां की जीत से लालू परिवार में दोहरी खुशी है.