राज्यसभा स्थगित होने के बाद भी सदन में जमे रहे TDP सांसद, तबियत बिगड़ी तो संसद में बुलाए डॉक्टर

आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर टीडीपी सांसद लगातार राज्यसभा में हंगामा कर रहे हैं. आज उन्होंने राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बावजूद सदन से बाहर जाने से इंकार कर दिया. मॉर्शलों के कहने पर भी वे बाहर नहीं गए और धरने पर ही बैठे रहे. इस दौरान एक सांसद की तबियत खराब होने पर सदन में ही डॉक्टर बुलाना पड़ा.

Advertisement
राज्यसभा स्थगित होने के बाद भी सदन में जमे रहे TDP सांसद, तबियत बिगड़ी तो संसद में बुलाए डॉक्टर

Aanchal Pandey

  • April 5, 2018 7:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर टीडीपी सांसदों का हंगामा जारी है. गुरुवार (आज) को तो हालत यह हो गए कि राज्यसभा स्थगित होने के बावजूद सांसद सदन छोड़कर नहीं गए. सांसद अंदर ही धरने पर बैठे रहे. इसी दौरान टीडीपी की एक सांसद सीतारमन लक्ष्मी की तबियत अचानक बिगड़ गई. तबियत खराब होने के बावजूद सीतारमन लक्ष्मी ने बाहर जाने से मना कर दिया इसलिए सदन में ही डॉक्टर को बुलाना पड़ा.

डॉक्टर ने सदन के अंदर ही सांसद सीतारमन लक्ष्मी की प्राथमिक जांच की. आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग के चलते गुरूवार को भी टीडीपी सांसदों ने हंगामा किया था. इसी हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित करनी पड़ी. राज्यसभा स्थगित होने के बाद भी ये सांसद घंटों सदन में बैठे रहे और सदन खाली करने से इनकार कर दिया. 

राज्यसभा के स्टाफ और मार्शलों ने भी सासंदों से सदन छोड़ने की अपील की लेकिन सासंदों ने इससे साफ इनकार कर दिया. टीडीपी के ही एक सांसद नरमल्ली शिवप्रसाद रूप बदलकर संसद पहुंचने के लिए चर्चाओं में रहे हैं. वे कभी चरवाहा बनकर संसद पहुंचे तो कभी महिला बनकर. वे मछुवारा और भगवान का रूप धरकर भी संसद पहुंच चुके हैं. 

दरअसल, टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस पार्टियां लगातार मोदी सरकार से आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग कर रही हैं. इस मुद्दे पर सीएम चंद्रबाबू नायडू एनडीए का साथ भी छोड़ चुके हैं. उन्होंने बीजेपी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया था.

संसद में साड़ी पहनकर पहुंचे TDP सांसद, मिला कांग्रेस MP रेणुका चौधरी का साथ

पूरा देश आपको देख रहा है, आप लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं- राज्यसभा सभापति वेंकैया नायडू

Tags

Advertisement