दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मांग- चीन से बंद हो व्यापार

नई दिल्ली. अरुणाचल प्रदेश के तवांग क्षेत्र में भारतीय सैनिकों और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प इस समय सुर्ख़ियों में है, बताया जा रहा है कि इस झड़प में भारतीय सैनिकों ने 300 चीनी सैनिकों को खदेड़ दिया. इस झड़प को लेकर विपक्ष के नेता लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. इसी कड़ी में […]

Advertisement
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मांग- चीन से बंद हो व्यापार

Aanchal Pandey

  • December 14, 2022 4:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. अरुणाचल प्रदेश के तवांग क्षेत्र में भारतीय सैनिकों और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प इस समय सुर्ख़ियों में है, बताया जा रहा है कि इस झड़प में भारतीय सैनिकों ने 300 चीनी सैनिकों को खदेड़ दिया. इस झड़प को लेकर विपक्ष के नेता लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इसे लेकर चीन से व्यापार बंद करने की मांग की है.

क्या बोले केजरीवाल

तवांग झड़प के बाद चीन के साथ व्यापार बंद करने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा कि हम चीन से अपना व्यापार आखिर क्यों नहीं बंद करते? अरविंद केजरीवाल ने आगे मेक इन इंडिया पर जोर देते हुए लिखा कि “चीन से आयात की जाने वाली ज्यादा चीज़ें भारत में बनती हैं, ऐसे में चीन के साथ व्यापार बंद करने पर चीन को सबक़ मिलेगा और भारत में रोज़गार” बता दें, आज ही दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में व्यापारियों ने चीनी सामान के विरोध में प्रदर्शन भी किया था.

जानिए पूरा मामला

तवांग में चीन की पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी LAC तक पहुंचना चाहती थी, चीनी सैनिकों के इस कदम का वहां तैनात भारतीय सैनिकों ने बड़ी ही दृढ़ता और ताकत के साथ विरोध किया। इस दौरान दोनों सेनाओं के बीच झड़प हो गई, इस झड़प में दोनों देशों की सेनाओं के कुछ जवान घायल भी हुए हैं, हालांकि भारत के जवानों ने LAC तक पहुंचने की कोशिश कर रहे चीनी सेनाओं को पीछे धकेल दिया लेकिन इस झड़प में कई सैनिकों के घायल होने की खबर आ रही है।

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, दोनों देश के सैनिक कुछ ही देर में घटनास्थल से पीछे हट गए, इस घटना के बाद भारतीय आर्मी के कमांडर और चीनी कमांडर ने निर्धारित प्रक्रिया के मुताबिक फ्लैग मीटिंग की जिससे इलाके में शांति फिर से बहाल की जा सके। गौरतलब है कि अरुणाचल प्रदेश में तवांग सेक्टर में एलएसी के आस-पास कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जहां चीन गलत तरीके से अपनी दावेदारी करता है, इन क्षेत्रों में दोनों देश अपने दावे की सीमा तक क्षेत्र में गश्त करते रहते हैं, साल 2006 से यह प्रैक्टिस चलन में है।

तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े ग‍िना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?

Tags

Advertisement