Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • TATA Sky on NAMO TV: बीजेपी के नमो टीवी विवाद पर टाटा स्काई चुनाव आयोग से बोला- चैनल हटाने का विकल्प हमारे पास नहीं

TATA Sky on NAMO TV: बीजेपी के नमो टीवी विवाद पर टाटा स्काई चुनाव आयोग से बोला- चैनल हटाने का विकल्प हमारे पास नहीं

TATA Sky on NAMO TV: बीजेपी के नमो चैनल को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है. टाटा स्काई का कहना है कि यह ग्राहकों के लिए लॉन्च ऑफर के तहत जोड़ा गया है और व्यक्तिगत चैनल को हटाने का कोई विकल्प उनके पास नहीं है.

Advertisement
lok sabha elections dates
  • April 4, 2019 3:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 के मतदान से पहले नमो चैनल विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को टाटा स्काई ने NAMO चैनल को लेकर चुनाव आयोग के सामने सफाई पेश की. कंपनी ने कहा कि यह चैनल सभी उपभोक्ताओं के लिए एक लॉन्च ऑफर के तौर पर जोड़ा गया है और व्यक्तिगत चैनल को हटाने का कोई विकल्प उनके पास नहीं है. सफाई में टाटा स्काई ने यह भी कहा कि वे शिकायत पर गौर करेंगे.

दरअसल चुनाव आयोग ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से नमो टीवी को लेकर आई शिकायत पर रिपोर्ट मांगी थी. इसमें प्रसारण प्राधिकरण ने कहा था कि उसे समाचार चैनल के लिए लाइसेंस नहीं दिया गया था. ये तो विज्ञापन प्लेटफॉर्म है. नमो टीवी के खिलाफ अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी. यह चैनल पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था और इसमें पीएम मोदी की रैलियां और भाषण दिखाए जाते हैं. पीएम मोदी और बीजेपी ने नमो टीवी को सोशल मीडिया पर प्रमोट किया है.

चैनल लॉन्च के बाद पीएम मोदी ने एक ट्वीट में एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें लिखा था कि यह चैनल मोदी के जोरदार चुनावी अभियान और आकर्षक सामग्रियों को प्रसारित करेगा. वहीं सोमवार को कांग्रेस चुनाव आयोग पहुंची और आचार संहिता लागू होने के बाद नमो टीवी को राजनीतिक हथियार के रूप में प्रमोट करने और दूरदर्शन का इस्तेमाल चुनावी अभियान में करने का आरोप लगाया.

कांग्रेस ने इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग भी की. चुनाव आयोग से कांग्रेस ने अनुरोध किया कि वह आई एंड बी मिनिस्ट्री और डीटीएच सर्विस मुहैया कराने वालों को जरूरी निर्देश जारी करे और चैनल के खिलाफ कार्रवाई करे. आप ने भी कहा कि आचार संहिता लागू होने के बाद कोई राजनीतिक दल अपना चैनल शुरू नहीं कर सकता. गौरतलब है कि 17वीं लोकसभा के गठन के लिए 11 अप्रैल से 19 मई तक लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे और 23 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

Arun Jaitley on Rahul Gandhi Wayanad Seat Nomination : वायनाड सीट पर राहुल गांधी के नामांकन को लेकर अरुण जेटली ने कहा, सीट बचाने के लिए राहुल वहां से लड़ रहे हैं जहां अल्पसंख्यक बहुसंख्यक हैं

Maneka Gandhi Accused Mayawati: मेनका गांधी का आरोप, मायावती हर टिकट के बदले लेती हैं 15 करोड़ रूपये कैश या उतने के ही हीरे

Tags

Advertisement