नई दिल्ली, दिल्ली भाजपा प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी के मामले को लेकर पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में दाखिल याचिका पर सुनवाई फिलहाल टल गई है, अब इस मामले में 10 मई को सुनवाई होने वाली है. इधर, तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन […]
नई दिल्ली, दिल्ली भाजपा प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी के मामले को लेकर पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में दाखिल याचिका पर सुनवाई फिलहाल टल गई है, अब इस मामले में 10 मई को सुनवाई होने वाली है. इधर, तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन का ऐलान कर दिया है. बग्गा अपने समर्थकों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे.
इससे पहले मीडिया से बातचीत में बग्गा ने कहा था जिन्हें लगता है कि पुलिस की मदद से वो कुछ भी कर सकते हैं उन्हें मैं कहना चाहता हूँ कि भाजपा कार्यकर्ता किसी से डरने वाले नहीं हैं. मैं हरियाणा, दिल्ली पुलिस और मेरा समर्थन करने वाले सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देना चाहता हूँ. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और अब दोषियों को सजा भी मिलेगी.
दिल्ली पुलिस का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील सत्य पाल जैन ने इस मामले पर कहा कि पंजाब सरकार ने आज औपचारिक रूप से कोई आवेदन दाखिल नहीं किया है, लेकिन हमें 2 आवेदनों की प्रतियां प्राप्त हुई हैं. पहली पुलिस आयुक्त को रोकने के लिए और दूसरी सीसीटीवी कैमरों को संरक्षित करने के लिए दिल्ली और हरियाणा पुलिस को निर्देश संबंधी. वकील सत्य पाल ने कहा कि अब मंगलवार को हम कोर्ट में जवाब देंगे.
पंजाब सरकार की ओर से कोर्ट में पेश वकील पुनीत बाली ने कहा कि हरियाणा पुलिस का कहना है कि उन्होंने बग्गा की हिरासत दिल्ली पुलिस को सौंप दी है और दिल्ली पुलिस का कहना है कि उन्हें पंजाब पुलिस ने हिरासत में सौंपा. इसलिए हम उनके उनके विरोधाभासी बातों का जवाब देंगे और उचित कानूनी कार्रवाई भी करेंगे.
बता दें कि इससे पहले दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा की पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तारी पर उनके माता-पिता ने बड़ा आरोप लगाया है. तजिंदर के माता-पिता का कहना है कि पंजाब पुलिस ने उनके अपहरण (गिरफ्तारी) के वक्त उन्हें पगड़ी पहनने की अनुमति नहीं दी और उनके धर्म का अपमान किया है.
एलपीजी: आम लोगों का फिर बिगड़ा बजट, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 50 रूपये हुआ महंगा
IPL 2022 के 53वें मुकाबले में आमने-सामने होंगे लखनऊ सुपर जाइंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स