Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • कैराना में बीजेपी को जोरदार झटका, RLD की तबस्सुम हसन ने BJP की मृगांका सिंह को हराया

कैराना में बीजेपी को जोरदार झटका, RLD की तबस्सुम हसन ने BJP की मृगांका सिंह को हराया

नूरपुर के बाद अब कैराना में भी भारतीय जनताक पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है. यहां आरएलडी की उम्मीदवार तबस्सुम ने बीजेपी की मृगांका की हराकर जीत हासिल की है. वहीं नूरपुर में भी सपा के नेईमुल हसन ने बीजेपी की अवनी सिंह को हराया है.

Advertisement
Tabassum Hasan of Rashtriya Lokdal RLD wins on Kairana seat
  • May 31, 2018 3:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊः नूरपुर के साथ ही कैराना में भी भारतीय जनता पार्टी को जोरदार झटका लगा है. यहां आरएलडी की प्रत्याशी तबस्सुम हसन ने 41 हजार के जीत करते हुए बीजेपी मृगांका सिंह को हराया है. जीत के साथ ही कैराना में तबस्सुम के समर्थकों ने जश्न चालू कर दिया है. जीत पर तबस्सुम हसन का कहना है कि यह समझना की बीजेपी का कोई विकल्प नहीं है गलत है. 2019 में भी हम जीत को बरकरार रखेंगे. बता दें कि ईवीएम में शिकायत के बाद 30 मई को कैराना लोकसभा सीट के 73 पोलिंग बूथों पर फिर से वोटिंग कराई गई थी.

हार पर बीजेपी की मृगांका सिंह ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि सभी के एक साथ आने जो समीकरण बना है इसलिए ऐसा परिणाम आया है. साथ ही उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों की नाराजगी भी इसकी एक वजह हो सकती है.वहीं तबस्सुम हसन का कहना है कि यह जीत झूठी सरकार पर जीत है. 2019 में भी जीत बरकरार रखने की पूरी कोशिश करेंगी.

वहीं नूरपुर में भी बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा यहां समाजवादी पार्टी के नेईमुल हसन ने भारतीय जनता पार्टी की अवनी सिंह को हराकर जीत हासिल की. जिस पर पार्टी के नेता जयंत सिंह ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला उन्होंने कहा कि उपचुनाव नें जिन्ना की नहीं बल्कि जिन्ना की जीत हुई है. बता दें कि कैराना में तबस्सुम हसन को जीत मिली है.

यह भी पढ़ें- नूरपुर में बीजेपी की करारी हार, समाजवादी पार्टी के नेईमुल हसन ने BJP की अवनी सिंह को हराया

गर्मी और लापरवाही की वजह से VVPAT में आ रही है खराबी: चुनाव आयोग

 

Tags

Advertisement