हैदराबाद। तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार 30 नवंबर को वोटिंग होनी है, उससे पहले राज्य में भाजपा के जो सबसे चर्चित चेहरे हैं टी. राजा सिंह ने एक बार फिर सूबे की मुस्लिम आबादी को लेकर बड़ी टिप्पणी की है। टी. राजा सिंह ने साफ-साफ कर दिया है कि उनको मुसलमानों का वोट नहीं चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग गाय काटेंगे, उनका हाथ तोड़ दूंगा।
टी राजा तेलंगाना के गोशामहल विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं। इससे पहले अल्पसंख्यकों के खिलाफ बयानबाजी के कारण BJP ने उनको पार्टी से सस्पेंड कर दिया था, लेकिन इस बार चुनाव की पहली सूची जारी होने से ठीक पहले उनका सस्पेंशन वापस ले लिया गया। साथ ही गोशामहल सीट से उम्मीदवार बनाया गया जहां से 2018 में उन्होंने जीत हासिल की थी।
अपने बयानों के चलते लगातार सुर्खियों में रहने वाले टी. राजा सिंह ने एक बार फिर मरने मारने की बात की। खबरों के मुताबिक चुनाव में अपना रुख स्पष्ट करते हुए टी. राजा ने कहा कि ये मेरी जिंदगी और मौत का चुनाव है। उन्होंने कहा कि मैं मरने से नहीं डरता और न किसी को मारने से भी डरता हूं।
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…