हैदराबाद। तेलंगाना में भाजपा ने बीते दिन रविवार को विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करते हुए विधायक टी राजा सिंह के निलंबन को भी रद्द कर दिया। इसको लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी बीजेपी पर भड़क गए हैं। बता दें कि टी राजा सिंह पर पैगम्बर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने का आरोप है।
उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर पुरस्कार दिया है और पूरा यकीन है कि नुपुर शर्मा को भी ईनाम मिलेगा। ओवैसी ने कहा कि नफरत फैलाने वाले भाषण देने वालों को मोदी की भाजपा में सबसे तेज प्रमोशन दिया जाता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ओवैसी ने लिखा कि नरेंद्र मोदी ने अपने प्रिय को पुरस्कृत किया है। पूरा यकीन है कि नूपुर शर्मा को भी प्रधानमंत्री का आशीर्वाद मिलेगा। उन्होंने आगे लिखा कि मोदी की भाजपा में नफरत फैलाने वाला भाषण प्रचार का सबसे तेज तरीका है।
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट में टी राजा सिंह को भी शामिल किया है। उनको गोशामहल से टिकट दिया गया है। इससे पहले भी वह इसी सीट से चुनाव लड़े थे और विधायक बने। भाजपा ने तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए 52 प्रत्याशियों की अपनी पहली सूची की घोषणा कर दी है। बता दें कि दशहरा उत्सव के बाद दूसरी लिस्ट जारी की जाएगी।
भाजपा विधायक ने पहले भी विवादित टिप्पणी की हैं। उनके ऊपर साल 2017 में उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को रोकने की कोशिश करने वालों को लेकर टी राजा सिंह पर “सिर काटने” की धमकी देने का आरोप लगा था, जिसके बाद हैदराबाद पुलिस ने उन पर केस दर्ज किया था।
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…