Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • श्रीकांत त्यागी केस में नाम आने पर भड़के स्वामी प्रसाद, कहा- कमिश्नर पर करूंगा केस

श्रीकांत त्यागी केस में नाम आने पर भड़के स्वामी प्रसाद, कहा- कमिश्नर पर करूंगा केस

लखनऊ, गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी गिरफ्तार हो चुका है, लेकिन अब भी उसपर राजनीति होती जा रही है. इसी कड़ी में अब सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने श्रीकांत त्यागी मामले पर बयान दिया है. मौर्य ने कहा कि श्रीकांत त्यागी मामले में पुलिस कमिश्नर (आलोक कुमार) ने उनका नाम उछाला जबकि उनका इस मामले […]

Advertisement
Shrikant tyagi case
  • August 11, 2022 6:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ, गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी गिरफ्तार हो चुका है, लेकिन अब भी उसपर राजनीति होती जा रही है. इसी कड़ी में अब सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने श्रीकांत त्यागी मामले पर बयान दिया है. मौर्य ने कहा कि श्रीकांत त्यागी मामले में पुलिस कमिश्नर (आलोक कुमार) ने उनका नाम उछाला जबकि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है. वहीं उन्होंने कमिश्नर के खिलाफ मानहानि का दावा करने की भी बात कही.

श्रीकांत ने लिया था स्वामी प्रसाद का नाम

बता दें कि पिछले दिनों जब श्रीकांत त्यागी पकड़ा गया था तब पुलिस ने उसे पेश करते हुए एक प्रेस कांफ्रेंस की थी, इस प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस ने कहा था कि त्यागी की फॉर्च्यूनर गाड़ी पर MLA का जो स्टीकर लगा था, वह उसे स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया था.

बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य पहले बहुजन समाज पार्टी में थे, इसके बाद वो बीजेपी में आए थे और यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे. फिलहाल वह सपा ने विधान परिषद (MLC) के सदस्य हैं.

पौधे लगाने से शुरू हुआ था विवाद

श्रीकांत त्यागी का अवैध कब्जा हटाने के लिए शुक्रवार को सोसाइटी की महिला ने वहां पर पौधे लगाने शुरू कर दिए और जब इसकी जानकारी त्यागी को हुई तो वह महिला के साथ बदतमीजी करने लगा. त्यागी ने खुलेआम महिला और उसके पति को गालियां देनी शुरू कर दी, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

पुलिस ने कहा है कि सोसाइटी के सिक्योरिटी मैनेजमेंट से बातचीत की जाएगी और महिला व उसके परिवार को सुरक्षा दी जाएगी. सुरक्षा को देखने के लिए एडिशनल CP मौके पर ही मौजूद रहेंगे.

Jagdeep Dhankhar: देश के 14वें उपराष्ट्रपति बने जगदीप धनखड़, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ

Tags

Advertisement