Sushma Swaraj Slammed Pakistan Foreign Minister:पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा नेता सुषमा स्वराज सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहती थीं. वो ट्विटर के जरिए लोगों के परेशानी सुनती और उसका हल भी ट्विटर के जरिए निकालती थीं. एक समय ऐसा भी रहा है कि सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर पाकिस्तानी विदेश मंत्री सरताज अजीज की क्लास लगा दी थी क्योंकि एक भारतीय नागरिक और पाकिस्तान जेल में बंद कुलभूषण जाधव की मां को पाकिस्तानी वीजा मिलने में परेशानी का सामना करना पड़ा था. उन्होंने विदेश मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान सोशल मीडिया के जरिए तुरंत प्रतिक्रिया से भारतीयों की मदद की थी.
नई दिल्ली. दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में दिल का दौरा पड़ने से मंगलवार को पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की दिग्गज नेता सुषमा स्वराज का निधन हो गया. वह 67 वर्ष की थीं. पार्टी और राजनीतिक नेताओं के साथ-साथ सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी अचानक मौत पर शोक और संवेदना व्यक्त की. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने के लिए दिल्ली के जंतर मंतर रोड पर उनके घर गए. बेहद भावुक पीएम मोदी ने सुषमा के पति स्वराज कौशल और उनकी बेटी के साथ बातचीत की.
सुषमा स्वराज एक ट्विटर फ्रेंडली, आसानी से पहुंच वाली राजनेता रहीं. उन्होंने विदेश मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान सोशल मीडिया पर त्वरित प्रतिक्रिया से भारतीयों की मदद की. वह जानती थी कि जनता को सम्मान कैसे वापस देना है और उन्होंने ऐसा किया भी. उन्होंने कई बार ट्विटर के जरिए लोगों की परेशानी का संज्ञान लिया और उन्हें हल किया. एक बार उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री सरताज अजीज की भी ट्विटर पर क्लास लगा दी थी. दरअसल सरताज अजीत ने भारतीय राष्ट्रीय कुलभूषण जाधव की मां के लिए पाकिस्तानी वीजा के लिए अनुरोध करने वाले सुषमा स्वराज के पत्र का जवाब नहीं दिया था. कुलभूषण जाधव को जासूसी और आतंकवाद के आरोप में पाकिस्तानी सैन्य अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी और उनकी मां और पत्नी पाकिस्तान उनसे मिलने जाना चाहती थीं.
जाधव की मां के पाकिस्तानी वीजा के अनुरोध के लिए सुषमा स्वराज ने सरताज अजीज को पत्र लिखा था. हालांकि सरताज अजीज ने दोनों देशों के खराब रिश्तों के कारण पत्र का जवाब नहीं दिया. इसके बाद ट्वीट्स की एक श्रृंखला में, सुषमा स्वराज ने अनुरोध स्वीकार नहीं करने के लिए पाकिस्तानी मंत्री की क्लास लगाई थी. ट्विटर पर अपने पाकिस्तानी समकक्ष पर सुषमा स्वराज ने कहा कि अजीज ने अनुरोध पर उनके व्यक्तिगत पत्र का जवाब देने का शिष्टाचार भी नहीं दिखाया.
यहां पढ़ें सुषमा स्वराज के ट्वीट्स
I have my sympathies for all Pakistan nationals seeking medical visa for their treatment in India. /1
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) July 10, 2017
I am sure Mr.Sartaj Aziz also has consideration for the nationals of his country. /2
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) July 10, 2017
I see no reason why should he hesitate to give his recommendation for nationals of his own country. /4
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) July 10, 2017
We also have a visa application pending for an Indian national Mrs.Avantika Jadhav who wants to meet her son in Pakistan /5
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) July 10, 2017
against whom they have pronounced a death sentence. /6
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) July 10, 2017
I wrote a personal letter to Mr.Sartaj Aziz for the grant of her visa to Pakistan. /7
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) July 10, 2017
However, Mr.Aziz has not shown the courtesy even to acknowledge my letter. /8
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) July 10, 2017
But I assure Pakistan nationals seeking medical visa with a recommendation from Mr.Sartaj Aziz, we will issue the visa immediately. /9
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) July 10, 2017
पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के लिए सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर आज दोपहर लगभग तीन घंटे भाजपा मुख्यालय में रखा जाएगा, जो पार्टी के सबसे बड़े नेताओं में से एक हैं. आज शाम को पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.