Sushma Swaraj Death Passes Away: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया है. अचानक तबीयत बिगड़ने पर सुषमा स्वराज को नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर उनकी मौत हो गई. सुषमा स्वराज के अचानक निधन की खबरे के बाद भाजपा में शोक की लहर दौड़ गई है. सुषमा स्वराज को रात नौ बजे एम्स अस्पताल लाया गया था. एम्स में नेताओं के आने जाने का सिलसिला शुरू हो गया है.
नई दिल्ली. Sushma Swaraj Death Passes Away: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का नई दिल्ली के एम्स अस्पताल दिल का दौरा पड़ने से में निधन हो गया है. अचानक तबीयत बिगड़ने पर सुषमा स्वराज को नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर उनका निधन हो गया. सुषमा स्वराज के अचानक निधन की खबरे के बाद भाजपा में शोक की लहर दौड़ गई है. सुषमा स्वराज काफी लंबे समय से बीमार थी. बीमारी के ही चलते उन्होंने इस बार लोकसभा का चुनाव लड़ने से मना कर दिया था. साथ ही नई सरकार के गठन के बाद उसमे कोई पद लेने से भी इनकार कर दिया था. सोशल मीडिया पर लोग सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
बता दें कि पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की उम्र 67 वर्ष थी. बताया जा रहा था कि सुषमा स्वराज को शाम को दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें तुरंत दिल्ली के एम्स अस्पताल ले जाया गया. स्वास्थ मंत्री डॉ हर्षवर्धन और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हार्ट अटैक की खबर मिलते ही पहुंचे थे. सुषमा स्वराज को रात नौ बजे एम्स अस्पताल लाया गया था. एम्स में नेताओं के आने जाने का सिलसिला शुरू हो गया है. पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पति और अन्य परिजन भी अस्पताल में मौजूद हैं.
Former External Affairs Minister & senior BJP leader, Sushma Swaraj, passes away. pic.twitter.com/4L59O73xQU
— ANI (@ANI) August 6, 2019
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सुषमा स्वराज जी के आकस्मिक निधन से स्तब्ध हूं. उनका निधन व्यक्तिगत रूप से मेरी बड़ी क्षति है. देश सेवा के उनके प्रयासों को हमेशा याद किया जाएगा.
Deeply shocked and anguished by the sudden demise of an extremely valued colleague Smt. Sushma Swaraj.
She was a seasoned Parliamentarian and widely respected cutting across the party lines. Her demise is a monumental loss for us.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 6, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुषमा स्वरााज के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा है कि यह उनके लिए व्यक्तिगत क्षति है. भारत के लिए किए गए उनके कामों को हमेशा याद किया जाएगा. मेरी संवेदना उनके परिवारवालों के साथ. यह हमारे लिए बेहद दुख की घड़ी है. ओम शांति.
Sushma Ji’s demise is a personal loss. She will be remembered fondly for everything that she’s done for India. My thoughts are with her family, supporters and admirers in this very unfortunate hour. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 6, 2019
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा है कि श्रीमती सुषमा स्वराज के निधन से बहुत दुख हुआ है. देश ने अपनी एक अत्यंत प्रिय बेटी खोई है. सुषमा जी सार्वजनिक जीवन में गरिमा, साहस और निष्ठा की प्रतिमूर्ति थीं. लोगों की सहायता के लिए वे हमेशा तत्पर रहती थीं. उनकी सेवाओं के लिए सभी भारती उन्हें सदैव याद रखेंगे-राष्ट्रपति कोविंद
Extremely shocked to hear of the passing of Smt Sushma Swaraj. The country has lost a much loved leader who epitomised dignity, courage & integrity in public life. Ever willing to help others, she will always be remembered for her service to the people of India #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 6, 2019
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि सुषमा स्वराज जी के आक्समिक निधन की खबर सुनकर व्यथित हूं. वह एक शानदार नेता, कुशल वक्ता और अद्वितीय सांसद थीं. उन्हों पार्टी विचारधारा से ऊपर उठकर दूसरी पार्टियों के नेताओं से भी अच्छे संबंध बनाए थें. मेरी संवेदान उनके परिवार के साथ. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें. ओम शांति.
I’m shocked to hear about the demise of Sushma Swaraj Ji, an extraordinary political leader, a gifted orator & an exceptional Parliamentarian, with friendships across party lines.
My condolences to her family in this hour of grief.
May her soul rest in peace.
Om Shanti 🙏
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 6, 2019
गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि सुषमा स्वराज जी का निधन भाजपा और भारतीय राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है. मैं समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से उनके परिजनों, समर्थकों व शुभचिंतकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं, ईश्वर दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करें.
सुषमा स्वराज जी का निधन भाजपा और भारतीय राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
मैं समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से उनके परिजनों, समर्थकों व शुभचिंतकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को चिर शान्ति प्रदान करे।
ॐ शांति शांति शांति— Amit Shah (@AmitShah) August 6, 2019
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर कहा कि श्रीमती सुषमा स्वराज जी के दुखद निधन से मुझे गहरा आघात लगा है. उन्होंने हमेशा मुझे बड़ी बहन का स्नेह दिया और संगठनात्मक सलाह देकर राजनीतिक अभिभावक का फर्ज निभाया. भारतीय राजनीति में मजबूत विपक्षी और पूर्व विदेश मंत्री के तौर पर उनकी भूमिका को सदैव स्मरण किया जाएगा. उनके निधन से देश की, पार्टी की और मेरी व्यक्तिगत मेरीी अपूर्तीय क्षति हुई है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें. ऊं शांति.
उनके निधन से देश की, पार्टी की और व्यक्तिगत मेरी अपूर्तीय क्षति हुई है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे । ॐ शांति।
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) August 6, 2019
सुषमा स्वराज बीजेपी की और देश की कद्दवार महिला नेताओं में से एक थी. अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में सुषमा स्वराज ने सूचना प्रसारण मंत्री का किरदार निभाया था. वहीं नरेंद्र मोदी सरकार में सुषमा स्वराज ने विदेश मंत्री का कार्यभार संभाला था. विदेश मंत्री के रूप में भारत की विदेश नीति को सुषमा स्वराज ने काफी आगे बढ़ाने का काम किया. बालाकोट एयर स्ट्राइक के समय दुनिया और भारत ने उनका विदेश मंत्री के रूप में कौशल देखा. स्वराज सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय थी.