नई दिल्ली. बीजेपी की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्हें मंगलवार रात करीब 9 बजे उन्हें दिल का दौरा पड़ा. जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद उन्होंने इलाज के दौरान एम्स में दम तोड़ दिया. अपने निधन से कुछ घंटों पहले ही सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कहा था कि मुझे इसी दिन का इंतजार था. उन्होंने संसद में धारा 370 हटाने और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक 2019 कराने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का तहेदिल से धन्यवाद किया था. सुषमा स्वराज केंद्र सरकार के इस कदम से काफी खुश थीं. लेकिन अफसोस कुछ घंटों के बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा और इस दुनिया से वे विदा हो चलीं.
नरेंद्र मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में सुषमा स्वराज ने बतौर विदेश मंत्री बेहतर काम किया था. उनके कार्यकाल को एक मजबूत विदेश मंत्री का कार्यकाल माना जाता है. हालांकि 2019 में उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया था. उन्होंने अपनी उम्र और स्वास्थ्य का हवाला देते हुए सरकार में नहीं रहने की इच्छा जताई थी. हालांकि वे चाहती थीं कि जल्द से जल्द कश्मीर समस्या का हल निकले.
जब सोमवार को अमित शाह ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का संकल्प पेश किया तो भी उन्होंने इसे नरेंद्र मोदी सरकार का साहसिक और ऐतिहासिक कदम बताया था. उन्होंने कश्मीर से धारा 370 हटाने पर अमित शाह द्वारा राज्यसभा में दिए गए भाषण की तारीफ भी की थी.
जब मंगलवार को जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक लोकसभा में पारित हो गया तो उन्होंने शाम 7 बजकर 28 मिनट पर ट्वीट किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसकी बधाई थी. साथ ही उन्होंने लिखा कि ‘प्रधानमंत्री जी – आपका हार्दिक अभिनन्दन. मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी’. यह अत्यंत दुख की बात है कि जिस दिन जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का बिल संसद में पारित हुआ उसी दिन वे इस दुनिया से विदा हो गईं.
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस डबल इंजन की सरकार में एक इंजन भ्रष्टाचार में…
बॉबी के पिता, अभिनेता धर्मेंद्र ने भी अपने समय का एक वीडियो शेयर किया है,…
हिंदू धर्म और आयुर्वेद में ब्रह्म मुहूर्त को दिन का सबसे पवित्र समय माना गया…
रविवार को भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच पुलिस और अधिकारियों की टीम दोबारा…
रुद्राक्ष, जिसका अर्थ है "रुद्र की आँख", भारतीय संस्कृति और धार्मिक परंपराओं में अत्यधिक महत्व…
शिवसेना नेता संजय राउत ने रविवार को पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की आलोचना करते…